एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन ने ईद मिलादुन्नबी पर आयोजित किया रक्तदान शिविर ..

बताया कि सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया ताकि उनका हौसला और बढ़े. उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल रक्तदान तक सीमित नहीं था, बल्कि इसका उद्देश्य युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जगाना भी था.




                                         





  • युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा, पहला रक्तदान किया वार्ड प्रतिनिधि अनवर अली ने
  • रक्तदाताओं को सम्मानित कर बढ़ाया गया हौसला, रेड क्रॉस की टीम रही सक्रिय

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : एपीजे अब्दुल कलाम फाउंडेशन के द्वारा मुहम्मद ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शुक्रवार को एक विशेष रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस अवसर पर युवाओं का जोश देखने लायक था. शिविर का उद्घाटन नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी ने फीता काटकर किया. उद्घाटन के बाद युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान में भाग लिया.

शिविर की शुरुआत नगर परिषद के वार्ड प्रतिनिधि अनवर अली उर्फ सिद्दू मियां ने प्रथम रक्तदाता के रूप में की. इस पहल ने अन्य युवाओं को भी प्रेरित किया और वे उत्साह के साथ रक्तदान के लिए आगे आए. मौके पर साबित रोहतासवी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है और समाज की भलाई के लिए प्रत्येक व्यक्ति को इसमें भाग लेना चाहिए.

शिविर के आयोजनकर्ता मो. वकार ने बताया कि सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया ताकि उनका हौसला और बढ़े. उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल रक्तदान तक सीमित नहीं था, बल्कि इसका उद्देश्य युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जगाना भी था.

रेडक्रॉस के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल अपनी पूरी टीम के साथ मौजूद रहे और उन्होंने रक्त संग्रहण के काम को पूरी तत्परता से अंजाम दिया. रेड क्रॉस की सक्रियता ने शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.

इस अवसर पर ओम जी यादव, अरुण यादव, फसी आलम, आदिल खान, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बाबर अली, आकाश जायसवाल, अफरोज आलम, साजिद अली समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे. उपस्थित जनों ने रक्तदाताओं की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में मानवता की भावना को और मजबूत करते हैं.

कार्यक्रम का माहौल उत्साह और भाईचारे से भरपूर रहा. ईद मिलादुन्नबी के पावन मौके पर आयोजित इस रक्तदान शिविर ने समाज को यह संदेश दिया कि त्योहार केवल खुशियां मनाने के लिए नहीं होते, बल्कि समाज के लिए कुछ अच्छा करने का अवसर भी प्रदान करते हैं.







Post a Comment

0 Comments