कहा कि अब समय आ गया है जब बिहार के युवा खुद से बदलाव की बुनियाद रखें. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ असली जंग स्वयं से शुरू होती है और यही संदेश समाज तक पहुँचाना होगा.
- ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प में युवाओं की भागीदारी पर दिया बल
- शिक्षा, रोजगार और महिला सुरक्षा को युवाओं ने बताया विकास की नींव
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राजधानी पटना स्थित ए.एन. कॉलेज में आयोजित बिहार चैप्टर संवाद में प्रदेशभर से लगभग 700 युवाओं ने भाग लिया. इस संवाद का मुख्य उद्देश्य था—बिहार के विकास की दिशा तय करना और युवाओं को नेतृत्व एवं जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित करना.
इस कार्यक्रम में पूर्व आईपीएस अधिकारी एवं भाजपा नेता आनन्द मिश्र ने बक्सर का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने एनडीए की युवा सांसद शांभवी चौधरी के साथ मंच साझा किया और युवाओं को सकारात्मक सोच, अनुशासन और संकल्प के साथ राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया.
अपने संबोधन में आनन्द मिश्र ने कहा कि अब समय आ गया है जब बिहार के युवा खुद से बदलाव की बुनियाद रखें. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ असली जंग स्वयं से शुरू होती है और यही संदेश समाज तक पहुँचाना होगा. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘विकसित भारत 2047’ के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि इस लक्ष्य को युवाओं की एकजुटता और नई ऊर्जा से ही हासिल किया जा सकता है.
संवाद में उपस्थित युवाओं ने शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सुरक्षा, सड़क-संरचना, तकनीकी विकास और खेलकूद जैसे विषयों पर अपने विचार रखे. युवाओं का मानना था कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और कौशल विकास के अवसर बढ़ने से बिहार के युवा वैश्विक स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर सकते हैं. महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को भी बिहार में बदलाव का आधार माना गया.
कार्यक्रम का संचालन अनूप कुमार ने किया. इस मौके पर विकास सिंह, अंशु प्रियदर्शिनी, शुभम मिश्रा, प्रियांशु, रश्मि कुमारी समेत कई युवा शामिल रहे. अंत में आनन्द मिश्र ने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा और एनडीए के मजबूत नेतृत्व में बक्सर सहित पूरा बिहार नई ऊँचाइयों को छुएगा और एक आदर्श राज्य बनेगा.
0 Comments