वीडियो : शादी में हर्ष फायरिंग से बक्सर निवासी शिक्षक की रोहतास में मौत, खुशियां मातम में बदलीं ..

कुल चार लोग पिस्तौल और अत्याधुनिक हथियार लिए हुए थे और लगातार गोलियां चला रहे थे. इसी दौरान एक गोली नंदन कुमार सिंह के छाती में लग गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. 






                                         







जयमाल के दौरान बरसी गोलियां — छाती में लगी गोली से शिक्षक की मौत
नामजद आरोपियों पर कार्रवाई जारी — मृतक के दो बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रोहतास जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के थनुआ गांव में रविवार की रात खुशी का माहौल मातम में बदल गया, जब शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक शिक्षक की मौत हो गई. फायरिंग होते ही अफरातफरी मच गई और घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान बक्सर जिले के चिलहर गांव निवासी 50 वर्षीय नंदन कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो वर्तमान में मध्य विद्यालय, बिशनपुरा में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे.

घटना उस समय हुई जब वे अपनी ममेरी बहन, स्वर्गीय संजय सिंह की पुत्री की शादी में शामिल होने पहुंचे थे. जयमाल के दौरान मंच के सामने कथित रूप से हर्ष फायरिंग शुरू हो गई. मृतक के भाई चंदन कुमार गौतम ने बताया कि जयमाल के समय अविनाश, अभिरंजन और रोहित सहित कुल चार लोग पिस्तौल और अत्याधुनिक हथियार लिए हुए थे और लगातार गोलियां चला रहे थे. इसी दौरान एक गोली नंदन कुमार सिंह के छाती में लग गई, जिसके बाद उनकी मौत हो गई. 

नंदन कुमार सिंह अपने परिवार के साथ बक्सर नगर के पांडेय पट्टी में रहते थे. वे दो छोटे-छोटे बच्चों के पिता थे. उनकी मौत की खबर मिलते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उधर पैतृक गांव चिलहर में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना की सूचना मिलते ही शिवसागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी. सदर डीएसपी वन दिलीप कुमार ने बताया कि घटना में शामिल एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और पिस्टल को बरामद कर लिया गया है. अन्य फरार आरोपियों की पहचान कर छापेमारी जारी है. पुलिस ने कहा कि शादी समारोह में हर्ष फायरिंग जैसे खतरनाक और अवैध कार्य में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments