कड़ी गश्त के दावों के बीच सरकारी विद्यालय में चोरी, नगर थाना की व्यवस्था पर उठे सवाल ..

आरोप है कि पुलिस कई घंटों बाद घटनास्थल पर पहुंची और औपचारिक जांच के बाद वापस लौट गई. इससे विद्यालय प्रबंधन के साथ छात्रों के अभिभावकों में भी नाराजगी बढ़ गई है. प्राचार्या ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की है.





                                         
  • रात्रि गश्त और गश्ती व्यवस्था के बावजूद चोरों ने स्टोर रूम का ताला तोड़ा
  • सूचना देने के घंटों बाद पहुंची पुलिस, पिछले तीन महीनों से अपराधियों के हौसले बुलंद

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए बक्सर एसपी द्वारा सभी थानों को सख्ती के साथ रात्रि गश्त करने का निर्देश दिया गया है. खासकर गली–मोहल्लों और रिहायशी इलाकों में निगरानी बढ़ाने को कहा गया है. इसके बावजूद थानों की कार्यशैली में कोई परिवर्तन दिखाई नहीं दे रहा है. ताजा मामला बक्सर मॉडल थाना क्षेत्र में सरकारी विद्यालय में चोरी का है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

जानकारी के अनुसार, बक्सर नगर के सिविल लाइन रिहायशी इलाके में स्थित राजकीय कन्या विद्यालय शनिवार शाम सामान्य रूप से बंद किया गया था. सोमवार सुबह विद्यालय खुलते ही स्टोर रूम का ताला व दरवाजा टूटा मिला और सामान चोरी होने की पुष्टि हुई. घटना के बाद विद्यालय प्रबंधन में हड़कंप मच गया.

स्कूल की प्राचार्या ने चोरी की सूचना तुरंत बक्सर नगर थाना को दी, लेकिन आरोप है कि पुलिस कई घंटों बाद घटनास्थल पर पहुंची और औपचारिक जांच के बाद वापस लौट गई. इससे विद्यालय प्रबंधन के साथ छात्रों के अभिभावकों में भी नाराजगी बढ़ गई है. प्राचार्या ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता व्यक्त की है.

गौरतलब है कि शहर में अपराध नियंत्रण के लिए दिन–रात गश्ती व्यवस्था, टाइगर मोबाइल, 112 बाइक मोबाइल, 112 मोबाइल पेट्रोलिंग और लगभग 115 सीसीटीवी कैमरे कंट्रोल रूम के माध्यम से संचालित हो रहे हैं. इसके बावजूद पिछले तीन महीनों में झपटमारी, बाइक चोरी और रिहायशी इलाकों से सामान चोरी होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, लेकिन नगर थाना पुलिस अब तक किसी भी बड़ी चोरी का खुलासा नहीं कर पाई है. नगर थानाध्यक्ष कुमार मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच जा रही है.

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि कागजों पर गश्त और जमीन पर गश्त में फर्क दिखाई दे रहा है. लोगों का मानना है कि गश्त और गश्ती प्रणाली को सख्ती से लागू किए बिना अपराधियों में भय पैदा नहीं होगा और चोरी की घटनाओं पर रोक नहीं लग सकेगी.













Post a Comment

0 Comments