बक्सर के हर वार्ड में लगेगा टैक्स संग्रहण कैंप, एकमुश्त भुगतान पर ब्याज और जुर्माना पूरी तरह माफ ..

नगर परिषद क्षेत्र के सभी आवासीय. व्यावसायिक. औद्योगिक और संस्थागत संपत्ति धारक 31 मार्च 2026 तक अपने बकाया होल्डिंग टैक्स का भुगतान एकमुश्त कर सकते हैं. ऐसा करने पर पूर्व वर्षों के ब्याज व जुर्माने की राशि पर सौ प्रतिशत छूट दी जाएगी. 





                                         




  • नगर परिषद की खास पहल – सभी वार्डों में लगेगा कैंप. संपत्ति धारकों को मिलेगा 100% छूट का लाभ
  • सभापति कमरुन निशा ने किया आग्रह — “समय पर कर जमा कर सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं”

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर परिषद बक्सर ने राजस्व बढ़ोतरी और नगर विकास को नई गति देने के उद्देश्य से होल्डिंग टैक्स संग्रहण के लिए विशेष कैंप की शुरुआत कर दी है. यह पहल बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 और बिहार नगरपालिका सम्पत्ति कर नियमावली 2013 के प्रावधानों के तहत की गई है. कैंपों के जरिए नगरवासियों को संपत्ति कर जमा करने में सुविधा प्रदान की जाएगी और करदाताओं को रियायत भी मिलेगी.

2 से 27 दिसंबर 2025 तक इन कैंपों का आयोजन नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में क्रमवार किया जाएगा. 1 व 2 नंबर वार्ड के लिए 3 दिसंबर को दुर्गा मंदिर सेंट्रल जेल के पास. वार्ड 3 के लिए 5 दिसंबर को पार्षद कार्यालय के पास. वार्ड 4 के लिए 7 दिसंबर को आदर्श मध्य विद्यालय नई बाजार और वार्ड 5 के लिए 8 दिसंबर को बिजली ऑफिस दुर्गा मंदिर में कैंप लगाया जाएगा. 6 नंबर वार्ड के लिए 10 दिसंबर को सोमेश्वर स्थान पंच मंदिर और 7 नंबर वार्ड में भी 10 दिसंबर को हनुमान मंदिर वीर कुँवर सिंह कॉलोनी में कैंप लगेगा. इसके बाद 12 से 42 नंबर वार्डों में 27 दिसंबर तक कैंप आयोजित होंगे. प्रमुख स्थलों में दुर्गा मंदिर मित्र लोक कॉलोनी. मिशन स्कूल वेद आश्रम. रामरेखा घाट मठिया. परिषद कार्यालय. गोरी शंकर मंदिर बक्सर. पानी टंकी बंगाली टोला. श्री साई उत्सव वाटिका मठिया रोड बनसर. बाईपास रोड सनिचला मंदिर. पकुड़ी बड़ी शोरया मंदिर. मदरसा स्कूल सारिमपुर. बजरंग बली मंदिर अहिरौली. परी बाबा मंदिर आदि शामिल हैं.

एकमुश्त भुगतान पर 100% ब्याज और जुर्माना माफ

बिहार नगरपालिका सम्पत्ति कर प्रोत्साहन योजना 2025 के तहत नगर परिषद क्षेत्र के सभी आवासीय. व्यावसायिक. औद्योगिक और संस्थागत संपत्ति धारक 31 मार्च 2026 तक अपने बकाया होल्डिंग टैक्स का भुगतान एकमुश्त कर सकते हैं. ऐसा करने पर पूर्व वर्षों के ब्याज व जुर्माने की राशि पर सौ प्रतिशत छूट दी जाएगी. कर संबंधी मामला अदालत में लंबित होने पर भी मुकदमा वापस लेकर इस योजना का लाभ लिया जा सकता है. जिन उपभोक्ताओं के पास स्व-निर्धारित होल्डिंग नंबर नहीं है, वे नंबर प्राप्त कर योजना में शामिल हो सकते हैं.

भुगतान की व्यवस्था सरल

करदाता नगर परिषद कार्यालय. कॉमन सर्विस सेंटर (CSC). स्थायी शिविर. चलंत शिविर और सक्रिय पोर्टल वाले नगर निकायों में ऑनलाइन माध्यम से भी टैक्स भुगतान कर सकते हैं.

सभापति की अपील

नगर परिषद बक्सर की सभापति कमरुन निशा ने कहा. “यह नगरवासियों के लिए सुनहरा अवसर है. केवल मूल राशि जमा करने पर पूरा ब्याज और जुर्माना माफ हो रहा है. इसलिए समय पर कर जमा कर लाभ उठाएं.” उन्होंने कहा कि इससे नगर परिषद क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए आवश्यक वित्तीय संसाधन मजबूत होंगे.

ज्ञापांक 6089/दिनांक 02/12/25 के तहत परियोजना प्रबंधक रैंडम इंफ्राटेक सॉल्यूशन पटना. नगर प्रबंधक नगर परिषद बक्सर. मुख्य पार्षद. उप मुख्य पार्षद और सभी वार्ड पार्षदों को सूचनार्थ एवं अनुपालनार्थ प्रतिलिपि भेजी गई है.










Post a Comment

0 Comments