कहा कि “शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा” के तहत हर शुभ अवसर पर रक्तदान की परंपरा शुरू की जा रही है, ताकि ब्लड बैंक में खून की कमी को पूरा किया जा सके.
- स्मृति सेष अमित मानसिंहका के जन्मदिन पर हुआ आयोजन
- युवाओं से आगे आकर रक्तदान करने की अपील
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्मृति सेष अमित मानसिंहका के जन्मदिन पर ब्लड बक्सर की ओर से गुरुवार को “रक्तदान महादान जीवनदान शिविर” का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम भारत सरकार की “नेशन वाइड मेगा वॉलंटरी ब्लड डोनेशन ड्राइव” के सपोर्ट में आयोजित हुआ. शिविर का आयोजन नगर परिषद के पीछे मध्य लोहंदी भवन, आरएन पथ पर सुबह 10 बजे से शुरू हुआ.
शिविर का उद्घाटन रेड क्रॉस चेयरमैन सुरेश अग्रवाल, पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर मैनेजर सतीश कुमार और दुर्गा प्रसाद मानसिंहका ने संयुक्त रूप से किया. इस मौके पर रेड क्रॉस के ब्लड बैंक प्रभारी सचिन कुमार, सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष दीपक अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
आज के इस रक्तदान शिविर में चार रक्तवीरांगना – अनु मानसिंहका, शिवानी मानसिंहका, प्रीति देवी और शिवानी देवी सहित कुल 30 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया. इनमें सुमित मानसिंहका, प्रभा रंजन, प्रविवरंजन, सत्यम अग्रवाल, अनुराग केजरीवाल, आयुष केशरी, गौरव जयसवाल, सोनू कुमार गुप्ता, सनी गोयल, राकेश गोयल, नीरज मानसिंहका सहित कई अन्य शामिल रहे.
ब्लड बक्सर के सुमित मानसिंहका ने कहा कि रक्तदान प्रक्रिया में कई तरह की जांच होती है, जिससे व्यक्ति को अपने स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी मिलती है. ऐसे में यदि कोई साल में एक या दो बार रक्तदान करता है, तो यह उसके लिए भी फायदेमंद होता है. वहीं ब्लड के उपाध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने बताया कि इस माह का यह पहला कैंप है. दूसरा कैंप 21 सितंबर को आरा, भोजपुर में आयोजित होगा.
शिविर में पंजाब नेशनल बैंक का विशेष सहयोग रहा. साथ ही इंद्रलोक वाणी एवं माखनभोग हीरो के सौजन्य से मोमेंटो और ब्लड बक्सर द्वारा प्रमाणपत्र देकर रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया. ब्लड के संचालक प्रियेश ने कहा कि “शुभारंभ – नई सोच, नई परंपरा” के तहत हर शुभ अवसर पर रक्तदान की परंपरा शुरू की जा रही है, ताकि ब्लड बैंक में खून की कमी को पूरा किया जा सके.
इस अवसर पर अनिल मानसिंहका, पंकज मानसिंहका, सुशील मानसिंहका, मनोज जयसवाल, महेश भौतिका, सतेंद्र सिंह, दिलीप सिंह, रो. प्रिंस कुमार, पिंटू कुमार, कुमार गौरव, निशा कुमारी समेत कई लोग उपस्थित रहे.
0 Comments