बक्सर में श्रद्धांजलि सभा कर याद किए गए पूर्व सांसद लालमुनि चौबे ..

कहा कि चौबे ने अपने राजनीतिक जीवन में जनमानस का अपार स्नेह अर्जित किया और आज भी बक्सर की जनता उन्हें आदर और श्रद्धा से स्मरण करती है. उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
श्रद्धा सुमन अर्पित करते लोग




                                         




बक्सर में श्रद्धांजलि सभा कर याद किए गए पूर्व सांसद लाल मुनी चौबे

  • जनसेवा और विकास पुरुष के रूप में किया गया स्मरण
  • भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लिया बक्सर विकास का संकल्प

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : लोकसभा क्षेत्र के चार बार के पूर्व सांसद स्व. लालमुनि चौबे की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई, जिसमें उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पश्चिमी अजय वर्मा ने की, जबकि संचालन नगर महामंत्री अंजय चौबे ने किया.

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार सिंह ने कहा कि लालमुनि चौबे न केवल एक सफल जनप्रतिनिधि रहे, बल्कि बक्सर की जनता के सच्चे सेवक और विकास पुरुष के रूप में उनकी पहचान रही. उन्होंने लगातार चार बार सांसद निर्वाचित होकर बक्सर की समस्याओं को संसद तक पहुँचाने और यहाँ के विकास कार्यों को गति देने का कार्य किया. सिंह ने कहा कि जनहित के मुद्दों पर उनकी दृढ़ता, सादगीपूर्ण जीवन और जनसेवा के प्रति समर्पण आज भी प्रेरणादायी है.

अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन में कहा कि चौबे ने अपने राजनीतिक जीवन में जनमानस का अपार स्नेह अर्जित किया और आज भी बक्सर की जनता उन्हें आदर और श्रद्धा से स्मरण करती है. उनके दिखाए मार्ग पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

सभा में मौजूद भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने चौबे के योगदान को याद करते हुए बक्सर के सर्वांगीण विकास के संकल्प को दोहराया. इस अवसर पर भाजपा नेता अमर जायसवाल, संत सिंह, श्रीमन नारायण तिवारी, सुनील सिंह, संध्या पांडे, राकेश महतो, राकेश सिंह, सुभाष सिंह, रमेश वर्मा, अजय श्रीवास्तव, गोरखनाथ वर्मा, मनीष चौबे, राजेश पांडे, आशु राय, अक्षय ओझा, सूर्यभान समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.







Post a Comment

0 Comments