कहा कि व्यवसायी समाज हमेशा से जिले की आर्थिक गतिविधियों की रीढ़ रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि वह व्यवसायियों के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहेंगे और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे.
- गोयल धर्मशाला में व्यवसायी संघ की बैठक सम्पन्न
- व्यवसायियों ने एकजुटता का दिया संदेश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : विगत संध्या व्यवसायी संघ बक्सर की बैठक गोयल धर्मशाला में आयोजित की गई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं व्यवसायी संघ के संरक्षक अमित पांडेय शामिल हुए. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता व्यवसायी संघ के अध्यक्ष दिलीप वर्मा ने की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमित पांडेय ने कहा कि व्यवसायी समाज हमेशा से जिले की आर्थिक गतिविधियों की रीढ़ रहा है. उन्होंने आश्वासन दिया कि वह व्यवसायियों के साथ हर परिस्थिति में खड़े रहेंगे और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे. उन्होंने कहा कि बक्सर जैसे ऐतिहासिक नगर की पहचान में व्यवसायियों का योगदान हमेशा महत्वपूर्ण रहा है.
बैठक में संघ के कोषाध्यक्ष संजय कसेरा सहित कई अन्य व्यवसायी भी मौजूद रहे. इस अवसर पर अनूप कुमार वर्मा, पंकज मानसिंहका, मयंक कसेरा, संजय चौधरी, पिंटू चौरसिया, नीरज चौरसिया, शंकर कसेरा, ललन कसेरा, गुप्तेश्वर केसरी, रवि कसेरा और राजीव वर्मा समेत बड़ी संख्या में व्यापारी शामिल हुए.
बैठक का उद्देश्य व्यवसायियों के बीच आपसी समन्वय को मजबूत करना और भविष्य में होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा तय करना था. कार्यक्रम के दौरान सभी व्यवसायियों ने एकजुट होकर संघ की मजबूती पर बल दिया.
0 Comments