बक्सर में पकड़ी गई गांजे की बड़ी खेप, ऑटो चालक गिरफ्तार – सरगना फरार ..

बताया कि पुलिस टीम शनिवार की शाम क्षेत्र में गश्त कर रही थी. तभी गुप्त सूचना मिली कि परसिया रेलवे लाइन के समीप कुछ संदिग्ध लोग मौजूद हैं. सूचना के आधार पर जब पुलिस वहां पहुंची तो एक ऑटो संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया. 

 





                                         








- औद्योगिक थाना पुलिस ने देर रात की कार्रवाई में किया खुलासा
- दलसागर निवासी सुनील कुमार गिरफ्तार, फरार तस्कर की तलाश में छापेमारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : औद्योगिक थाने की पुलिस को शनिवार की देर रात गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गश्त के दौरान परसिया रेलवे लाइन के पास एक ऑटो से करीब 24 किलो 780 ग्राम गांजा बरामद किया. इस दौरान ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि मुख्य तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया.

थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस टीम शनिवार की शाम क्षेत्र में गश्त कर रही थी. तभी गुप्त सूचना मिली कि परसिया रेलवे लाइन के समीप कुछ संदिग्ध लोग मौजूद हैं. सूचना के आधार पर जब पुलिस वहां पहुंची तो एक ऑटो संदिग्ध अवस्था में आता दिखाई दिया. उसे रोककर तलाशी ली गई तो ऑटो से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ.

पुलिस ने मौके से ऑटो चालक सुनील कुमार, जो दलसागर का रहने वाला है, को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, गांजा तस्करी का मुख्य आरोपी पुलिस को देख भाग निकला.

थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. बरामद गांजा की कीमत लाखों रुपए आंकी जा रही है. गिरफ्तार ऑटो चालक से पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है.







Post a Comment

0 Comments