कहा है कि टूटे रास्तों से गुजरने के दौरान आए दिन लोग गिरकर घायल हो जाते हैं और राहगीरों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने मांग की है कि पीएचइडी द्वारा तोड़ी गई गलियों और सड़कों का तुरंत पुनर्निर्माण कराया जाए तथा लापरवाह संवेदक और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.
- - सिमरी प्रखंड के काजीपुर पंचायत में नहीं हुआ पुनर्निर्माण
- - ग्रामीण ने अनुमंडलीय पदाधिकारी से लगाई गुहार
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के सिमरी प्रखंड के काजीपुर ग्राम पंचायत में नल-जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने के बाद टूटी सड़कों और गलियों का अब तक मरम्मत नहीं किया गया है. इससे नाराज एक ग्रामीण ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के समक्ष आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है.
शिकायत में बताया गया है कि वर्ष 2019 में पीएचइडी विभाग ने मुख्यमंत्री नल-जल योजना के तहत केशोपुर से काजीपुर पंचायत तक जल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन डाली थी. इस दौरान पंचायत की सभी गलियों और सड़कों को तोड़ा गया था. तय शर्तों के अनुसार संवेदक को पाइप बिछाने के बाद सड़कों का पुनर्निर्माण कराना था, लेकिन लापरवाही बरतते हुए अब तक काम अधूरा छोड़ दिया गया.
ग्रामीण शाहनवाज अंसारी ने अपनी शिकायत में कहा है कि टूटे रास्तों से गुजरने के दौरान आए दिन लोग गिरकर घायल हो जाते हैं और राहगीरों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने मांग की है कि पीएचइडी द्वारा तोड़ी गई गलियों और सड़कों का तुरंत पुनर्निर्माण कराया जाए तथा लापरवाह संवेदक और संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए.
मामले में पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता राहुल कुमार ने मामले की जानकारी नहीं होने की बात कह गांव का नाम आदि नोट किया. हालांकि, सड़कें कब तक दुरुस्त की जाएंगी इस पर उन्होंने कुछ भी स्पष्ट नहीं किया.
0 Comments