कहना था कि लगातार शिकायतों के बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. मोहल्ले में कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित थी, जिससे लोगों का गुस्सा बढ़ता गया और वे सड़क पर उतर आए. जाम के कारण एंबुलेंस और छोटे वाहनों को भी परेशानी झेलनी पड़ी.
![]() |
प्रतीकात्मक तस्वीर |
- सदर अस्पताल के पास घंटों जाम में फंसे वाहन
- फॉल्ट ठीक करने के बाद बहाल हुई बिजली आपूर्ति
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : मलहचकिया मोहल्ले में बिजली की समस्या को समय पर दुरुस्त नहीं किए जाने से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को बक्सर-कोचस मुख्य मार्ग को सदर अस्पताल के समीप जाम कर दिया. अचानक सड़क जाम होने से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई और आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
स्थानीय निवासियों का कहना था कि लगातार शिकायतों के बावजूद विभाग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई. मोहल्ले में कई दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित थी, जिससे लोगों का गुस्सा बढ़ता गया और वे सड़क पर उतर आए. जाम के कारण एंबुलेंस और छोटे वाहनों को भी परेशानी झेलनी पड़ी.
सूचना मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया. इसके बाद वाहनों की आवाजाही सामान्य हो पाई.
बिजली कंपनी के सहायक अभियंता (शहरी) ने बताया कि मलहचकिया मोहल्ले में बिजली के तार में फॉल्ट आ गया था. उसे ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन तकनीकी कारणों से पता नहीं चल पा रहा था. इसी वजह से लोग आक्रोशित होकर सड़क पर उतर आए. हालांकि बाद में फॉल्ट की पहचान कर उसे दुरुस्त कर दिया गया, जिसके बाद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई.
0 Comments