अतिथि हैं सदर विधायक, जनता इस बार करेगी विदाई – रानी चौबे

सभी मुद्दे जनता के सामने हैं. इन समस्याओं के बावजूद विधायक सिर्फ विकास योजनाओं का श्रेय लेने में व्यस्त रहे हैं और आम जनता की तकलीफों पर ध्यान नहीं दिया.






                                         




  • जनता तक नहीं पहुंच पाए, सिर्फ विकास योजनाओं का लिया श्रेय
  • भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाकर बक्सर का करेगी विकास – रानी चौबे

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता रानी चौबे ने कहा कि सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी का पिछले 10 वर्षों का कार्यकाल बेहद निराशाजनक रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक जिला अतिथि गृह में अतिथि की तरह बैठे रहते हैं, जबकि आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर उनके पास नहीं पहुंच पाती.

रानी चौबे ने बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र के पांडेय पट्टी में जलजमाव की समस्या हो या नदांव-जगदीशपुर होकर डुमरांव जाने वाली सड़क की बदहाली, सभी मुद्दे जनता के सामने हैं. इन समस्याओं के बावजूद विधायक सिर्फ विकास योजनाओं का श्रेय लेने में व्यस्त रहे हैं और आम जनता की तकलीफों पर ध्यान नहीं दिया.

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जनता अब उनकी इस ठगी और उदासीनता को पहचान चुकी है. लोग समझ चुके हैं कि वास्तविक विकास प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार सदर विधानसभा की जनता भाजपा के प्रत्याशी को विजयी बनाकर विधायक को विदाई देगी और बक्सर के विकास में सक्रिय योगदान देगी.

रानी चौबे ने अपील की कि जनता इस चुनाव में अपने मत का इस्तेमाल सोच-समझकर करे और ऐसे प्रतिनिधि को चुने जो जनता की समस्याओं को समझे और उनके समाधान के लिए वास्तविक काम करे. उनका कहना है कि भाजपा का प्रत्याशी न केवल चुनाव में जीत हासिल करेगा बल्कि बक्सर को विकास की नई दिशा देगा.









Post a Comment

0 Comments