खाना खाने के बाद बीमार हुए एक ही परिवार के सात लोग, पिता-पुत्र की मौत ..

इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य पांच पांच लोगों का इलाज जारी है जिनमें तीन की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. मरने वाले आपस में पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं.





                                         






- औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहिबर गांव का मामला
- घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच जारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र के दहिबर गांव में सोमवार की शाम भोजन करने के बाद एक ही परिवार के सात लोग बीमार हो गए. खाने के कुछ देर के बाद सभी को कै और दस्त की शिकायत हुई जिसके बाद स्वजन उन्हें लेकर तुरंत सदर अस्पताल पहुंचे. प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. हालांकि घरवाले बेहतर इलाज के लिए सभी को वाराणसी लेकर चले गए. जहां इलाज के दौरान दो लोगों की मौत हो गई. जबकि अन्य पांच पांच लोगों का इलाज जारी है जिनमें तीन की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. मरने वाले आपस में पिता-पुत्र बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसडीपीओ गौरव पांडेय, औद्योगिक थाने की पुलिस और एफएसएल की टीम पहुंची और मामले की जांच शुरु कर दी है. वहीं कांग्रेस के प्रदेश महासचिव तथा सदर विधानसभा प्रभारी पंकज उपाध्याय भी मातमपुर्सी के लिए मृतकों  के घर पहुंचे हुए हैं.


घटना के बाबत स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दहिबर गांव के निवासी कृष्ण बिहारी कुशवाहा (जो कि मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं) बीती रात उन्होंने अपने परिवार के साथ भोजन किया. इसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ गई. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया की कृष्ण बिहारी कुशवाहा ने रात को अपने पूरे परिवार के साथ रोटी-सब्जी, पास्ता और दूध खाया था, जिसके बाद से उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन कृष्ण बिहारी कुशवाहा (45 वर्ष) और उनके 3 वर्षीय पुत्र अनीश को बचाया नहीं जा सका. फिलहाल कृष्ण बिहारी कुशवाहा की पत्नी दो बच्चियों, एक चाची व एक अन्य पारिवारिक सदस्य इलाजरत हैं जबकि घटना के वक्त उनके घर में मौजूद चचेरे भाई चंदन एवं उनके पुत्र ने भोजन नहीं किया था इस वजह से उन्हें कुछ भी नहीं हुआ.

मामले में एसपी शुभम आर्य ने बताया कि फॉरेंसिक जांच तथा चिकित्सक की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिसके बाद यह स्पष्ट हो सकेगा कि मामला दुर्घटना या आत्महत्या का है अथवा कोई साजिश.






Post a Comment

0 Comments