वीडियो : विधानसभा चुनाव : पहले दिन 17 लोगों ने खरीदे नामांकन प्रपत्र, किसी ने नहीं किया नामांकन ..

कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र की स्थिति पर हर दो घंटे में वोटिंग अपडेट ऐप के माध्यम से नजर रखी जाएगी. साथ ही, मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर मोबाइल फोन जमा करने की व्यवस्था भी की गई है.

 





                                         






- बक्सर में 1567 मतदान केंद्र तैयार, सभी पर होगी लाइव वेबकास्टिंग
- इस बार मतदान केंद्र पर मिलेगी मोबाइल फोन जमा करने की सुविधा
- हर दो घंटे में वोटिंग अपडेट ऐप से मिलेगी जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं. शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के बाद जिलाधिकारी विद्यानंद सिंह ने बताया कि पहले दिन 17 लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदे.

उन्होंने बताया कि जिले में कुल 1567 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहाँ शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ की गई हैं.

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्र की स्थिति पर हर दो घंटे में वोटिंग अपडेट ऐप के माध्यम से नजर रखी जाएगी. साथ ही, मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर मोबाइल फोन जमा करने की व्यवस्था भी की गई है.

उन्होंने बताया कि शनिवार को सेक्टर ऑफिसर्स की बैठक आयोजित की जाएगी तथा सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा रहेगी ताकि मतदान प्रक्रिया की रियल-टाइम निगरानी की जा सके.

नामांकन प्रक्रिया के तहत अब तक डुमरांव में 2, ब्रह्मपुर में 1, राजपुर में 4 और बक्सर में 10 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर, जांच 18 अक्टूबर तक और नाम वापसी की तिथि 20 अक्टूबर निर्धारित की गई है.

बक्सर जिले में मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी. पूरी निर्वाचन प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी इस दौरान जिले में बीएनएसएस की धारा 163 लागू रहेगी.

जिलाधिकारी ने मतदाताओं से अपील की कि वे लोकतंत्र के इस पर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और उत्सवी माहौल में अपने मताधिकार का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि हर वोट महत्वपूर्ण है और जनता की सक्रिय भागीदारी ही लोकतंत्र को सशक्त बनाती है.

वीडियो : 










Post a Comment

0 Comments