सड़क किनारे घायल हालत में मिला ई-रिक्शा चालक, हाथ-पैर थे बंधे, लूट की आशंका, हालत गंभीर ..

युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. चोटों के कारण वह बोलने में असमर्थ है. पुलिस ने मौके से कई अहम सुराग जुटाए हैं और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. 






                                         


  • कम्हरिया गांव के पास सड़क किनारे मिला घायल चालक
  • पुलिस ने गंभीर हालत में भेजा सदर अस्पताल, जांच में जुटी टीम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कम्हरिया गांव के समीप मंगलवार सुबह सड़क किनारे जोनहरी के खेत में एक ई-रिक्शा चालक को हाथ-पैर बंधे और बेहोशी की हालत में पड़ा पाया गया. ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से जख्मी था और उसके गले में कपड़ा बंधा हुआ था. जब ग्रामीणों ने यह दृश्य देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेजा गया. घायल की पहचान गुडू यादव (35 वर्ष), पिता विजय बहादुर यादव, निवासी बड़का खेत, थाना नरही के रूप में हुई है.

जख्मी के परिजनों के अनुसार गुडू यादव सोमवार की रात करीब 8 बजे घर पर फोन से बात की थी, जिसके बाद उनका कोई पता नहीं चला. मंगलवार सुबह जब ग्रामीण खेतों की ओर निकले तो सड़क किनारे एक युवक को अचेत अवस्था में पड़ा देखा. पास जाकर पहचान करने पर पता चला कि वह गुडू यादव हैं. उनके हाथ-पैर रस्सी से बंधे थे और शरीर पर चोट के कई निशान थे. पास से उनका मोबाइल, नकद पैसा और ई-रिक्शा गायब था.

पुलिस के अनुसार घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. चोटों के कारण वह बोलने में असमर्थ है. पुलिस ने मौके से कई अहम सुराग जुटाए हैं और पूरे मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. प्राथमिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि मामला लूटपाट से जुड़ा हो सकता है. हालांकि पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कहीं घटना के पीछे कोई पुरानी रंजिश तो नहीं है.












Post a Comment

0 Comments