कहा कि जनसुराज पार्टी बक्सर में विकास, रोजगार और पारदर्शी शासन की दिशा में नई शुरुआत करने जा रही है. “हमारी प्राथमिकता हर गांव में मूलभूत सुविधाओं की बहाली है — चाहे वह सड़क हो, शिक्षा हो या स्वास्थ्य. 10 सालों में विकास के नाम पर केवल छल हुआ है, अब जनता बदलाव चाहती है

- तिवाय, धरमपुरा, खड़गपुरा, रामपुर और डिहरी निकरिस गांव में किया जनसंपर्क
- जनता से कहा – जनसुराज बिहार में नई उम्मीद और स्वच्छ राजनीति की पहचान बनेगा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही जनसुराज पार्टी के प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन का जनसंपर्क अभियान तेजी पकड़ चुका है. उन्होंने सोमवार को तिवाय, धरमपुरा, खड़गपुरा, रामपुर और डिहरी निकरिस गांवों में जनसंपर्क कर लोगों से मुलाकात की और जनसुराज की नीतियों और संकल्पों को साझा किया.
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया और अपनी स्थानीय समस्याएं उनके सामने रखीं. तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि जनसुराज पार्टी बक्सर में विकास, रोजगार और पारदर्शी शासन की दिशा में नई शुरुआत करने जा रही है. “हमारी प्राथमिकता हर गांव में मूलभूत सुविधाओं की बहाली है — चाहे वह सड़क हो, शिक्षा हो या स्वास्थ्य. 10 सालों में विकास के नाम पर केवल छल हुआ है, अब जनता बदलाव चाहती है,” उन्होंने कहा.
उन्होंने यह भी बताया कि जनसुराज पार्टी युवाओं की आकांक्षाओं को केंद्र में रखकर चुनाव लड़ रही है. “बिहार का युवा आज सबसे बड़ी ताकत है. बेरोजगारी और पलायन हमारे राज्य की सबसे बड़ी चुनौती है. हम इस बार यह प्रण लेकर मैदान में हैं कि हर पढ़े-लिखे युवा को यहीं रोजगार मिले,” तथागत हर्षवर्धन ने कहा.
जनसंपर्क के दौरान उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस बार जाति और धर्म से ऊपर उठकर विकास को आधार बनाकर मतदान करें. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जनसुराज बिहार में नई राजनीति की नींव रख रहा है, जहां जनता ही नायक है और जनसेवा ही उद्देश्य.
उन्होंने विश्वास जताया कि दीपावली के इस शुभ अवसर पर बक्सर की जनता जनसुराज को अपना आशीर्वाद देगी और इस बार के चुनाव में सच्चे बदलाव की मशाल जलाएगी.
जनसंपर्क के इस अभियान में स्थानीय कार्यकर्ताओं की भी सक्रिय भूमिका रही, जिन्होंने गांव-गांव जाकर जनसुराज के संदेश को जनता तक पहुंचाया.






.png)
.gif)










0 Comments