कहा कि वह ना तो पार्टी और ना ही जनता को निराश करेंगे. उन्होंने कहा कि बक्सर में विकास के नाम पर कुछ भी ठोस नहीं हुआ है. सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और जनसुविधाओं की स्थिति अत्यंत खराब है. उन्होंने कहा कि बक्सर में भ्रष्टाचार चरम पर है और जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है.
![]() |
तथागत हर्षवर्धन का स्वागत करते बजरंगी मिश्रा |
- तथागत हर्षवर्धन, शिवांग विजय सिंह और धनंजय पासवान मैदान में
- ब्रह्मपुर सीट पर अभी जारी है मंथन, जल्द होगा नाम का ऐलान
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर जन सुराज पार्टी ने सोमवार को अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस सूची में कुल 65 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं. इनमें बक्सर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र — बक्सर, डुमरांव और राजपुर (सुरक्षित) — भी शामिल हैं. वहीं ब्रह्मपुर विधानसभा सीट के उम्मीदवार का नाम अभी तय नहीं हुआ है.
पार्टी के प्रदेश कार्यालय से जारी जानकारी के अनुसार, बक्सर विधानसभा सीट से तथागत हर्षवर्धन, डुमरांव से डुमरांव राजघराने के शिवांग विजय सिंह और राजपुर (सुरक्षित) सीट से धनंजय पासवान को प्रत्याशी घोषित किया गया है. जबकि ब्रह्मपुर सीट के लिए उम्मीदवार का चयन शीघ्र ही किया जाएगा.
बक्सर विधानसभा प्रत्याशी तथागत हर्षवर्धन ने कहा कि वह ना तो पार्टी और ना ही जनता को निराश करेंगे. उन्होंने कहा कि बक्सर में विकास के नाम पर कुछ भी ठोस नहीं हुआ है. सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और जनसुविधाओं की स्थिति अत्यंत खराब है. उन्होंने कहा कि बक्सर में भ्रष्टाचार चरम पर है और जनता मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष कर रही है.
हर्षवर्धन ने आगे कहा कि जन सुराज पार्टी जनता के असली मुद्दों पर आधारित राजनीति करेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी के ‘पांच संकल्प’ ही उनकी राजनीति की दिशा होंगे, जिनसे युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों सहित हर वर्ग का कल्याण सुनिश्चित होगा.
जन सुराज पार्टी की इस सूची के जारी होते ही जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. अब सबकी नजरें इस बात पर हैं कि ब्रह्मपुर विधानसभा सीट से पार्टी किसे मैदान में उतारती है.
0 Comments