आरा-बक्सर फोरलेन पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार कार की चपेट में आया बाइक सवार ..

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद बाइक सड़क किनारे जाकर पलट गई और कार चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.





                                         


  • समाजसेवी कृष्णा शर्मा की तत्परता से बची जान, पुलिस कर रही जांच
  • डुमरांव नगर के भारद्वाज मेडिकल संचालक बिक्कू शर्मा गंभीर रूप से घायल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सोमवार की देर शाम आरा-बक्सर फोरलेन (NH-922) पर नया भोजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रतापसागर पेट्रोल पंप के समीप एक भीषण सड़क हादसा हुआ. एक तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद फोरलेन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और आसपास के लोग मौके पर जुट गए.

स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी समाजसेवी कृष्णा शर्मा को दी. सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को तत्काल सदर अस्पताल बक्सर पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को चिंताजनक बताया. इस दौरान नया भोजपुर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया.

मिली जानकारी के अनुसार, घायल व्यक्ति की पहचान बिक्कू शर्मा (35 वर्ष) पिता विष्णु शर्मा, निवासी लंगटु महादेव मंदिर के समीप, डुमरांव नगर के रूप में हुई है. वे भारद्वाज मेडिकल के संचालक हैं और सोमवार की शाम अपने काम से लौट रहे थे. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद बाइक सड़क किनारे जाकर पलट गई और कार चालक मौके से फरार हो गया. हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

पुलिस ने दुर्घटना स्थल से साक्ष्य जुटाकर जांच शुरू कर दी है और फरार कार चालक की तलाश में जुट गई है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि वाहन की पहचान की जा सके. वहीं, घटना के बाद से इलाके के लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है.

लोगों का कहना है कि आरा-बक्सर फोरलेन पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा पर्याप्त निगरानी नहीं की जा रही. उन्होंने ऐसे चालकों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायल को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर करने की संभावना जताई जा रही है.












Post a Comment

0 Comments