डुमरांव के नवनिर्वाचित विधायक राहुल कुमार सिंह के चुनाव अभियान में ‘14’ तारीख का अनोखा संयोग ..

उनके जीत दर्ज करते ही पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा वह संयोग, जिसमें उनके चुनावी सफर के तीन प्रमुख चरण 14 तारीख से जुड़े पाए गए. समर्थकों ने इसे खास माना है और इसे उनके अभियान का अलग पहचान देने वाला तत्व बताया है.






                                         





  • अभियान की शुरुआत, टिकट और जीत—तीनों चरण 14 तारीख से जुड़े
  • विभिन्न संगठनों व नेताओं ने जीत पर दी शुभकामनाएं

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के डुमरांव विधानसभा सीट से जदयू प्रत्याशी राहुल कुमार सिंह चुनाव जीत चुके हैं. वह 2105 मतों के अंतर से विजयी घोषित हुए. उनके जीत दर्ज करते ही पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा वह संयोग, जिसमें उनके चुनावी सफर के तीन प्रमुख चरण 14 तारीख से जुड़े पाए गए. समर्थकों ने इसे खास माना है और इसे उनके अभियान का अलग पहचान देने वाला तत्व बताया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल कुमार सिंह ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत 14 अगस्त 2025 को की थी, जब उन्होंने डुमरांव में तिरंगा यात्रा निकालकर जनता के बीच चुनावी माहौल का आरंभ किया था. इसके बाद 14 अक्टूबर 2025 को उन्हें जदयू की ओर से टिकट मिला. टिकट मिलने के बाद उनका प्रचार तेज हुआ और जनता से जुड़ाव और मजबूत हुआ. परिणाम के दिन 14 नवंबर को मतगणना के दौरान उनकी बढ़त स्पष्ट दिखाई देने लगी और शाम तक उनकी जीत तय हो गई. तीनों चरण 14 तारीख को होने के कारण यह संयोग चुनावी चर्चा का प्रमुख बिंदु बना हुआ है.

जीत के बाद डुमरांव में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों में उत्साह देखा गया. नगर के प्रमुख व्यवसायी व सामाजिक कार्यकर्ता अमित सिंह ने कहा कि जनता ने विकास और सरल नेतृत्व के पक्ष में अपना निर्णय दिया है. जदयू जिला अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने परिणाम को जनता के विश्वास का संकेत बताया. भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन, दिनेश सिंह, भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कंचन देवी, शीला त्रिवेदी, बंटी शाही समेत कई लोगों ने भी जीत पर शुभकामनाएं दी.

स्थानीय लोगों का कहना है कि अब डुमरांव में विकास की प्रक्रिया तेज होने की उम्मीद है.










Post a Comment

0 Comments