घर में अफरा-तफरी मच गई. शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को तत्काल चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया.
- खाना बनाते समय हुआ विस्फोट, गर्म दाल और भाप से झुलसी दोनों
- परिजनों ने दोनों को चौसा सीएचसी से बक्सर सदर अस्पताल कराया रेफर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नरबतपुर गांव में शनिवार की सुबह खाना बनाते समय प्रेशर कुकर फटने से मां-बेटी गंभीर रूप से झुलस गईं. घायल महिलाओं की पहचान नरबतपुर निवासी धर्मेंद्र यादव की पत्नी 40 वर्षीय पुष्पा देवी और 15 वर्षीय पुत्री सुंदरी कुमारी के रूप में हुई है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, सुबह के समय पुष्पा देवी रसोई में दाल पका रही थीं. कुकर चढ़ाने के बाद बगल में बैठकर बेटी सुंदरी के साथ घरेलू कार्यों में जुटी हुई थीं. इसी दौरान कुछ देर बाद अचानक तेज आवाज के साथ कुकर फट गया. विस्फोट इतना तेज था कि गर्म दाल और भाप सीधे पुष्पा देवी के शरीर पर फैल गया. इससे वह बुरी तरह झुलस गईं. वहीं, रसोई में मौजूद उनकी बेटी सुंदरी भी झुलसकर घायल हो गई.
घटना के बाद घर में अफरा-तफरी मच गई. शोर सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और दोनों को तत्काल चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया.
परिजनों के अनुसार, पुष्पा देवी की हालत चिंताजनक बनी हुई है जबकि बेटी सुंदरी का इलाज जारी है. इस घटना के बाद पूरे गांव में चर्चा का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि यह संयोग ही कहा जाएगा कि बड़ा हादसा टल गया. यदि उस समय कोई व्यक्ति चूल्हे के नजदीक होता, तो जान-माल की बड़ी क्षति हो सकती थी.
स्थानीय लोगों ने इस घटना को बेहद दर्दनाक बताते हुए घरों में गैस व कुकर के उपयोग में सतर्कता बरतने की अपील की है. पुलिस को घटना की जानकारी दे दी गई है, हालांकि यह मामला घरेलू दुर्घटना बताया जा रहा है.







.png)
.gif)







0 Comments