कहा कि वह माननीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के हर सपने, हर आशा और हर अपेक्षा को पूरा करने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे. उन्होंने एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और राजपुर के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि यह विजय अंत्योदय और राष्ट्रवाद की जीत है.

- संतोष निराला ने जीत के बाद जनता को दी बधाई
- नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास का नया अध्याय शुरू होने का दावा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद राजपुर सीट से विजयी रहे जदयू नेता संतोष निराला ने जनता को धन्यवाद देते हुए इसे ऐतिहासिक जनादेश बताया. उन्होंने कहा कि यह जीत व्यक्तिगत नहीं, बल्कि जनता-जनार्दन और ‘विकसित राजपुर’ के सामूहिक संकल्प की जीत है. संतोष निराला ने कहा कि पूरा राजपुर उनका परिवार है और उन्होंने जिस विश्वास के साथ उन्हें फिर से सेवा का मौका दिया है, वह भरोसा हमेशा कायम रखा जाएगा.
संतोष निराला ने अपने संदेश में कहा कि वह माननीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के हर सपने, हर आशा और हर अपेक्षा को पूरा करने के लिए पूर्ण रूप से समर्पित रहेंगे. उन्होंने एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं, समर्थकों और राजपुर के लोगों का आभार जताते हुए कहा कि यह विजय अंत्योदय और राष्ट्रवाद की जीत है, जो राजपुर को विकास और विरासत के रास्ते आगे बढ़ाने में नई ऊर्जा देगी.
उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले दिनों में राजपुर में प्रगति और प्रतिष्ठा का एक नया अध्याय लिखा जाएगा, जिसमें हर वर्ग, हर समुदाय और हर परिवार की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी. संतोष निराला ने कहा कि जनता के सहयोग से ‘विकसित राजपुर’ का संकल्प अब तेजी से धरातल पर उतरेगा.






.png)
.gif)







0 Comments