पटना में CM नीतीश कुमार से मिले "डुमरांव के दुलरुआ’ विधायक राहुल सिंह मंत्री बनने की चर्चा तेज ..

मुख्यमंत्री आवास पहुंचने पर राहुल सिंह ने नीतीश कुमार को गुलदस्ता भेंट कर अभिवादन किया. लगभग आधे घंटे तक चली इस मुलाकात में डुमराँव और बक्सर जिले के विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई.






                                         



  • डुमराँव के विकास को लेकर मुख्यमंत्री से की विस्तृत चर्चा
  • राजनीतिक गलियारों में मंत्री पद की संभावना को लेकर चर्चाएं तेज

बक्सर टॉप न्यूज बक्सर: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में जीत दर्ज करने के बाद 'डुमरांव के दुलरुआ' नाम से ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे नवनिर्वाचित विधायक राहुल सिंह ने रविवार को राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिष्टाचार मुलाकात की. मुख्यमंत्री आवास पहुंचने पर राहुल सिंह ने नीतीश कुमार को गुलदस्ता भेंट कर अभिवादन किया. लगभग आधे घंटे तक चली इस मुलाकात में डुमरांव और बक्सर जिले के विकास से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से बातचीत हुई. 

मुलाकात के दौरान राहुल सिंह ने क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण से जुड़े कई प्रस्ताव मुख्यमंत्री के समक्ष रखे. उन्होंने कहा कि जनता ने एनडीए गठबंधन पर विश्वास जताते हुए प्रचंड बहुमत दिया है, इसलिए सरकार की प्राथमिकता लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है. इसी क्रम में राहुल सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐतिहासिक बहुमत वाली एनडीए सरकार के गठन पर बधाई भी दी.

राहुल सिंह की मुलाकात के बाद राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है. माना जा रहा है कि डुमराँव के दुलरुआ विधायक राहुल सिंह को नई सरकार में मंत्री पद की जिम्मेदारी मिल सकती है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि एनडीए में युवाओं को अधिक प्रतिनिधित्व देने पर गंभीर मंथन चल रहा है और ऐसे में राहुल सिंह का नाम संभावित मंत्रियों की सूची में प्रमुखता से उभर रहा है.

हालांकि सरकार या एनडीए नेतृत्व की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. लेकिन राहुल सिंह की बढ़ती सक्रियता, क्षेत्र में मजबूत जनाधार और चुनावी प्रदर्शन को देखते हुए राजनीतिक गलियारों में कयासों का बाजार गर्म है. लोग यह भी मान रहे हैं कि यदि उन्हें मंत्री पद की जिम्मेदारी मिलती है तो डुमराँव और बक्सर के विकास कार्यों को नई गति मिल सकती है.











Post a Comment

0 Comments