इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग पर आरओबी निर्माण को नई रफ्तार दिलाने की तैयारी, विधायक ने दिया आश्वासन ..

सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और अभिभावकों के साथ-साथ कार्यालय जाने वालों को भी भारी परेशानी होती है. अभिभावकों का कहना है कि कभी-कभी आधे घंटे तक गाड़ियां फंसी रहती हैं, जिससे बच्चों की समय पर स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता है.






                                         









  • रेलवे का कार्य लगभग पूरा, एप्रोच रोड पर जल्द होगी विभागीय बैठक
  • विधायक बोले—जल्द बात करूँगा अधिकारियों से, दोनों आरओबी को प्राथमिकता पर पूरा कराया जाएगा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहा आरओबी एक बार फिर चर्चा में है. वर्षों से जाम की समस्या झेल रहे बक्सर के लोगों को उम्मीद है कि अब निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ेगा. बक्सर सदर से नवनिर्वाचित विधायक आनंद मिश्रा ने संकेत दिया है कि वह जल्द ही विभागीय अधिकारियों से बात करेंगे और निर्माण की प्रगति की विस्तृत जानकारी लेते हुए काम में तेजी लाएंगे.

बक्सर शहर में जाम का सबसे बड़ा कारण इटाढ़ी रेलवे क्रॉसिंग ही माना जाता है. सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों और अभिभावकों के साथ-साथ कार्यालय जाने वालों को भी भारी परेशानी होती है. अभिभावकों का कहना है कि कभी-कभी आधे घंटे तक गाड़ियां फंसी रहती हैं, जिससे बच्चों की समय पर स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता है.

आरओबी परियोजना की नींव पूर्व सांसद अश्विनी कुमार चौबे के द्वारा रखी गई थी. इस महत्वपूर्ण ओवरब्रिज की कुल लंबाई 950 मीटर है और इसकी कुल लागत 26 करोड़ 40 लाख 40 हजार रुपये निर्धारित है. आरओबी का सहायक ढांचा लगभग 90 प्रतिशत तैयार हो चुका है और सुपर स्ट्रक्चर में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है.

रेलवे की ओर से ट्रैक वाले हिस्से का करीब 90 प्रतिशत निर्माण पूरा किया जा चुका है. तैयार होने वाले पुल की कुल चौड़ाई 12 मीटर होगी, जिसमें 7.5 मीटर सड़क और दोनों ओर डेढ़-डेढ़ मीटर चौड़े फुटपाथ बनाए जा रहे हैं. यह पुल बनने के बाद बक्सर शहर को जाम से काफी हद तक राहत मिलने की उम्मीद है.

विधायक आनंद मिश्रा की प्रतिक्रिया
नवनिर्वाचित विधायक आनंद मिश्रा ने स्पष्ट कहा कि वह जल्द ही संबंधित अधिकारियों से बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा, “लोगों की परेशानी मैं समझता हूँ. सबसे पहले मैं आरओबी निर्माण की वर्तमान स्थिति की पूरी रिपोर्ट लूंगा और फिर अधिकारियों से कहूँगा कि कार्य में तेजी लाएँ. इटाढ़ी आरओबी और चौसा आरओबी दोनों हमारे लिए प्राथमिकता में रहेंगे.”

विधायक ने यह भी कहा कि वह स्वयं मौके का निरीक्षण करेंगे और निर्माण में जो भी बाधाएँ हैं, उन्हें दूर करने के लिए विभागों के बीच समन्वय स्थापित कराया जाएगा.

स्थानीय अभिभावक इस अपडेट को राहत की खबर मान रहे हैं. उनका कहना है कि यदि जनप्रतिनिधि खुद पहल करेंगे, तो काम में गति आना निश्चित है.
अभिभावक विजय कुमार कहते हैं, “हर दिन बच्चों को जाम में फंसते हुए देखना मुश्किल होता है. अब जब विधायक ने कहा है कि वह सीधे तौर पर दखल देंगे, तो उम्मीद जगी है कि आरओबी जल्द पूरा होगा.”

विधानसभा चुनाव और बदले हुए राजनीतिक माहौल के बीच यह परियोजना फिर से प्राथमिकता में आ गई है. अब नजरें इस बात पर टिक गई हैं कि अधिकारियों के साथ विधायक की बैठक कब होती है और आगे निर्माण किस दिशा में बढ़ता है. जनता की मुख्य मांग यही है कि वर्षों से लंबित यह आरओबी जल्द ही तैयार हो जाए, ताकि बक्सर को जाम की समस्या से स्थायी राहत मिल सके.







Post a Comment

0 Comments