महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय इकाई का सत्र 2025–26 के लिए पुनर्गठन किया गया. कार्यक्रम में संगठनात्मक मजबूती, छात्रहित और नई जिम्मेदारियों के निर्वहन पर जोर दिया गया. दीप प्रज्ज्वलन के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
- महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय में सत्र 2025–26 के लिए सर्वसम्मत चयन
- नगर व जिला पदाधिकारियों की मौजूदगी में कार्यक्रम संपन्न
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय इकाई का सत्र 2025–26 के लिए पुनर्गठन किया गया. कार्यक्रम में संगठनात्मक मजबूती, छात्रहित और नई जिम्मेदारियों के निर्वहन पर जोर दिया गया. दीप प्रज्ज्वलन के साथ आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता विराज सिंह ने की, जबकि संचालन अभिनंदन मिश्रा ने किया. जिला संयोजक अविनाश पांडेय ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि परिषद की नींव महाविद्यालय इकाई होती है, जो संगठन को मजबूती प्रदान करती है. जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने कहा कि परिषद स्थापना काल से ही छात्रों की आवाज को मजबूती से उठाती रही है और आगे भी यह दायित्व निभाती रहेगी.
नगर मंत्री अभिषेक गुप्ता ने सत्र 2025–26 के लिए नई इकाई की घोषणा की. सर्वसम्मति से दुर्गेश पांडेय को कॉलेज अध्यक्ष और शुभांकित पांडेय को कॉलेज मंत्री चुना गया. कॉलेज उपाध्यक्ष के रूप में गोल्डी कुमारी, रोहित मिश्रा और रौशन पांडेय को जिम्मेदारी दी गई. कॉलेज सह मंत्री विनायक कुमार, अनुष्का कुमारी, काजल कुमारी और तपस्या कुमारी बनाए गए.
अन्य दायित्वों में प्रशांत कुमार चौबे को कॉलेज एनएसएस प्रमुख, अजीत कुमार को कॉलेज एनसीसी प्रमुख, बेबी कुमारी को कॉलेज एनसीसी सह प्रमुख, प्रिंस कुमार को कॉलेज SFS प्रमुख, श्रेया कुमारी को कॉलेज SFD प्रमुख, कपिस दुबे को कॉलेज खेलो भारत प्रमुख, प्रभास कुमार को कॉलेज सोशल मीडिया प्रमुख, अमन कुमार को कॉलेज वाचनालय प्रमुख और निर्भय ओझा को व्यावसायिक पाठ्यक्रम प्रमुख मनोनीत किया गया. कॉलेज कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पूजा मिश्रा, विकास प्रसाद, लकी कुमार, अमीषा कुमारी और कनक राज का चयन किया गया.
अंत में हिमांशु कश्यप ने धन्यवाद ज्ञापन किया. कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनीष सिंह सहित राहुल कुमार, विवेक पांडेय, अक्षत गुप्ता, आदित्य गुप्ता, नंदन कुमार, अनिकेत कुमार, ऋषि नंदन दुबे, अभिषेक मिश्रा, प्रकाश पाठक, सौरभ चौबे और वैभव कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.





.png)
.gif)







0 Comments