बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल का भव्य वार्षिकोत्सव संपन्न ..

प्रधानाचार्य डॉ. एन. एस. पूनिया ने आगामी 23 दिसंबर को होने वाली स्कॉलरशिप परीक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क एवं मासिक शुल्क में 100% तक छूट प्रदान की जाएगी. उन्होंने अधिक से अधिक छात्रों को परीक्षा में भाग लेने की अपील की.

 





                                         




  • मेधावी छात्रों के लिए 100% स्कॉलरशिप योजना की घोषणा
  • मुख्य अतिथि सहित कई गणमान्य लोगों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : वैष्णवी एजुकेशनल डेवलपमेंट ट्रस्ट के अन्तर्गत बिरला ओपन माइंड्स इंटरनेशनल स्कूल द्वारा 7 दिसंबर, रविवार को भव्य वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों की प्रतिभाओं ने उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समस्तीपुर जिला के न्यायाधीश शशिकांत राय उपस्थित रहे, जबकि कई अन्य गणमान्य लोगों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंध निदेशक इंजीनियर अंकुर राय ने कहा कि हर बच्चे में अद्भुत क्षमता और प्रतिभा होती है जिसे सही दिशा और शिक्षा के माध्यम से निखारा जा सकता है. उन्होंने कहा कि अब बक्सर के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है. साथ ही मेधावी छात्रों के लिए 100% स्कॉलरशिप योजना की भी घोषणा की.

विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. एन. एस. पूनिया ने आगामी 23 दिसंबर को होने वाली स्कॉलरशिप परीक्षा के बारे में बताते हुए कहा कि परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को प्रवेश शुल्क एवं मासिक शुल्क में 100% तक छूट प्रदान की जाएगी. उन्होंने अधिक से अधिक छात्रों को परीक्षा में भाग लेने की अपील की.

कार्यक्रम में मौजूद कैंब्रिज स्कूल के संस्थापक मोहन चौबे ने विद्यालय परिवार को बधाई दी और बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि जिस आत्मविश्वास के साथ बच्चों ने मंच पर प्रदर्शन किया, वह वाकई काबिल–ए–तारीफ है.

सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित बीट्स पिलानी के छात्र रहे आकाश शर्मा ने बिरला इंस्टिट्यूट के बारे में जानकारी साझा की और कहा कि बिरला जैसी प्रतिष्ठित संस्था का बक्सर में संचालन होना जिले के लिए गौरव की बात है. इस सोच के लिए विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया.

बिरला ओपन माइंड्स एजुकेशन प्राइवेट लिमिटेड में कार्यरत कंचन ठाकुर ने बिरला द्वारा संचालित सभी सुविधाओं एवं शैक्षणिक व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

कार्यक्रम के दौरान इंजीनियर अंकित राय, इंजीनियर अंकुर राय एवं विद्यालय परिवार ने वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय के जन्मदिवस के अवसर पर केक काटकर शुभकामनाएं दीं. कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को सम्मानित किया गया और बच्चों एवं अभिभावकों के उत्साह के बीच वार्षिक उत्सव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.










Post a Comment

0 Comments