इस फैसले के साथ जिले में DM पद पर नेतृत्व परिवर्तन तय हो गया है. ज्ञात हो कि हाल ही में बक्सर के वर्तमान जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह को अपर सचिव रैंक पर प्रमोशन मिला था, जिसके बाद से जिले के लिए नए DM की नियुक्ति की चर्चा तेज थी.
- बिहार सरकार की अधिसूचना के बाद जिले में प्रशासनिक बदलाव
- विद्यानंद सिंह को अपर सचिव रैंक प्रमोशन, बक्सर की कमान अब साहिला के हाथ
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार सरकार द्वारा जारी नई अधिसूचना के बाद बक्सर जिले में प्रशासनिक बदलाव हुआ है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला को बक्सर का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है. वह 2018 बैच की आइएएस अधिकारी हैं. इस फैसले के साथ जिले में DM पद पर नेतृत्व परिवर्तन तय हो गया है. ज्ञात हो कि हाल ही में बक्सर के वर्तमान जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह को अपर सचिव रैंक पर प्रमोशन मिला था, जिसके बाद से जिले के लिए नए DM की नियुक्ति की चर्चा तेज थी.
सरकार की ओर से हुए बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों के तबादले में बक्सर भी शामिल रहा. नई अधिसूचना के अनुसार साहिला अब जिले की प्रशासनिक व्यवस्था की कमान संभालेंगी. उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले में विकास योजनाओं, विधि-व्यवस्था और सरकारी कार्यक्रमों को नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
जिला प्रशासनिक गलियारों में इस बदलाव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि बक्सर के पूर्व DM डॉ. विद्यानंद सिंह ने अपने कार्यकाल के दौरान कई महत्वपूर्ण कार्यों को जमीन पर उतारा और जिले में कई कल्याणकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग भी की. पदोन्नति के बाद अब वे राज्य स्तर पर नई जिम्मेदारी निभाएंगे.
बक्सर की जनता और प्रशासनिक महकमे की निगाहें अब नई DM साहिला पर होंगी, जिनसे जिले में कुशल प्रशासनिक नेतृत्व की उम्मीद जताई जा रही है. नई तैनाती के बाद जल्द ही चार्ज लेने की प्रक्रिया पूरी होगी और जिले में प्रशासनिक कार्य नई टीम के साथ आगे बढ़ाया जाएगा.






.png)
.gif)







0 Comments