एसटी आयोग के सदस्य राजू खरवार का स्वागत — समाज ने रखी अपनी समस्याएं रखीं, समाधान को लेकर जताई उम्मीद ..

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष परमानंद खरवार ने की. इस दौरान अनुसूचित जनजाति समुदाय के सैकड़ों छात्र, परिवार और सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे और उन्होंने अपने समाज से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों और मौजूदा समस्याओं को आयोग सदस्य के समक्ष रखा.





                                         




“उपेक्षा हुई तो सरकारें परिणाम भुगतेंगी” — राजू खरवार

“मूलभूत सुविधाओं के लिए भी दौड़भाग” — जिला अध्यक्ष परमानंद खरवार

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य राजू खरवार के बक्सर आगमन पर खरवार समाज के लोगों ने स्वागत किया. जय जोहार और भगवान बिरसा मुंडा के नारों से परिसर में उत्साह का माहौल रहा. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष परमानंद खरवार ने की. इस दौरान अनुसूचित जनजाति समुदाय के सैकड़ों छात्र, परिवार और सामाजिक प्रतिनिधि मौजूद रहे और उन्होंने अपने समाज से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों और मौजूदा समस्याओं को आयोग सदस्य के समक्ष रखा.

अपने संबोधन में राजू खरवार ने कहा कि समाज की दिशा तब बदलेगी जब हर वर्ग का युवा आगे आए. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति समाज भारत की मूल पहचान और संस्कृति का वाहक है. उन्होंने आश्वासन दिया कि समाज की समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती के साथ रखा जाएगा.

कार्यक्रम में नंदू खरवार, विजय खरवार, राजू खरवार, शैलेश खरवार, जीतू खरवार सहित खरवार एवं वरुण जनजाति समाज के कई युवा और प्रतिनिधि उपस्थित रहे.










Post a Comment

0 Comments