विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई. शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य सेवाएं, ग्रामीण एवं शहरी विकास योजनाएं, जल संसाधन एवं जलापूर्ति, कृषि विभाग, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा विद्युत आपूर्ति से संबंधित योजनाओं पर बारीकी से चर्चा हुई.
- सांसद सुधाकर सिंह की अध्यक्षता में विकास योजनाओं की गहन समीक्षा
- समन्वय और समयबद्ध समाधान के निर्देश, पारदर्शिता पर विशेष जोर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के समग्र और संतुलित विकास को गति देने के उद्देश्य से सोमवार को समाहरणालय में दिशा (जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति) की जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता माननीय सांसद सह अध्यक्ष दिशा सुधाकर सिंह ने की. बैठक में जिला पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिले के सभी विधायक, जिला स्तरीय पदाधिकारी सहित जिला एवं प्रखंड स्तर के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.
बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई. शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य सेवाएं, ग्रामीण एवं शहरी विकास योजनाएं, जल संसाधन एवं जलापूर्ति, कृषि विभाग, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा विद्युत आपूर्ति से संबंधित योजनाओं पर बारीकी से चर्चा हुई. सांसद ने विभागों से योजनाओं की उपलब्धियों के साथ-साथ क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं और चुनौतियों की जानकारी प्राप्त की.
माननीय सांसद सुधाकर सिंह ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग जनकल्याणकारी योजनाओं में ठोस और धरातल पर दिखने वाली प्रगति सुनिश्चित करें. उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए नियमित अनुश्रवण पर जोर दिया. जलापूर्ति, कृषि और विद्युत आपूर्ति से जुड़ी समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देने तथा समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली को लेकर सांसद ने पारदर्शिता और नियमितता बनाए रखने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने कहा कि पात्र लाभुकों को योजनाओं का लाभ समय पर मिलना चाहिए और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी. इसके साथ ही सभी विभागों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया गया.
बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की नियमित समीक्षा करने तथा प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए गए. सांसद ने आशा व्यक्त की कि सभी विभाग पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर जिले के विकास को नई दिशा देंगे. धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की कार्यवाही संपन्न हुई.





.png)
.gif)







0 Comments