बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर में अव्यवस्थाओं पर डीएम की नजर, अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी ..

निरीक्षण के क्रम में मंदिर परिसर में अवस्थित अवैध दुकानों को सूचीबद्ध करते हुए उन्हें उचित स्थान पर शिफ्ट कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव और अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर को दिया गया. 





                                         





  • अवैध दुकानों की होगी शिफ्टिंग, मंदिर परिसर के समेकित विकास की बनेगी कार्य योजना
  • अतिथि गृह के निर्माण पर जताई नाराजगी, तालाब की सफाई और जल प्रबंधन के दिए निर्देश
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के समग्र विकास और सौंदर्यीकरण को लेकर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. शनिवार को जिला पदाधिकारी साहिला ने मंदिर परिसर में चल रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए. निरीक्षण का उद्देश्य मंदिर क्षेत्र को धार्मिक पर्यटन के दृष्टिकोण से विकसित करना और अव्यवस्थाओं को दूर करना रहा.

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, विशेष कार्य पदाधिकारी बक्सर, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा बक्सर, प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रह्मपुर, अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर तथा पर्यटन विभाग के अभियंता मौजूद रहे. अधिकारियों के साथ डीएम ने मंदिर परिसर की मौजूदा स्थिति का बारीकी से जायजा लिया.

निरीक्षण के क्रम में मंदिर परिसर में अवस्थित अवैध दुकानों को सूचीबद्ध करते हुए उन्हें उचित स्थान पर शिफ्ट कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव और अंचलाधिकारी ब्रह्मपुर को दिया गया. साथ ही मंदिर क्षेत्र में मौजूद संरचनाओं के जीर्णोद्धार के लिए एक समेकित कार्य योजना तैयार करने का निर्देश प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा बक्सर और पर्यटन विभाग के अभियंता को दिया गया.

डीएम ने मंदिर परिसर में उपलब्ध भूमि और स्थलों के समुचित उपयोग पर विशेष जोर देते हुए मेडिटेशन सेंटर सहित अन्य विकासात्मक गतिविधियों के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया. निर्माणाधीन अतिथि गृह के कार्य की गुणवत्ता असंतोषजनक पाए जाने पर नाराजगी जताई गई और इसे पर्यटन की दृष्टि से सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त विकसित करने हेतु पर्यटन विभाग के अभियंता को शीघ्र कार्य योजना प्रस्तुत करने को कहा गया.

इसके अलावा मंदिर परिसर स्थित तालाब के पानी को नियमित रूप से बदलने और पूरे परिसर में पर्याप्त साफ-सफाई सुनिश्चित कराने का निर्देश कार्यपालक अभियंता नगर पंचायत ब्रह्मपुर को दिया गया. जिला प्रशासन के इस निरीक्षण को बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर के सुव्यवस्थित और आकर्षक विकास की दिशा में अहम पहल माना जा रहा है.










Post a Comment

0 Comments