घटनास्थल पर पहुंची एसएफएल (स्टेट फॉरेंसिक लैब) टीम ने जांच के दौरान सात एमएम पिस्टल के आठ खोखे और दो मिस कारतूस बरामद किए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक परीक्षण के लिए भेजा गया है.
- जख्मी के बयान पर सात नामजद, अन्य की तलाश जारी
- घटनास्थल से पिस्टल के खोखे बरामद, नामजद आरोपी ने जताई साजिश की आशंका
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव में सोमवार की शाम हुए हत्याकांड के बाद पुलिस जांच निर्णायक मोड़ पर पहुंचती नजर आ रही है. घटनास्थल पर एफएसएल टीम की एंट्री के साथ ही वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए गए हैं, जिससे मामले की दिशा बदलती दिखाई दे रही है. जख्मी विजय शंकर चौबे के बयान के आधार पर पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है, जबकि त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस द्वारा दर्ज एफआईआर में अहियापुर गांव निवासी अजीत यादव और गुड्डू यादव, सोनू यादव और मोनू यादव, श्री यादव, अमित यादव और सिकंदर यादव सहित कई अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोनू यादव और उनके पिता श्री उर्फ शिव शंकर यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. अन्य नामजद और अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
थानाध्यक्ष निवास कुमार के अनुसार, पीड़ित के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है और सभी आरोपियों की भूमिका की गहराई से जांच की जा रही है. इसी क्रम में घटनास्थल पर पहुंची एसएफएल (स्टेट फॉरेंसिक लैब) टीम ने जांच के दौरान सात एमएम पिस्टल के आठ खोखे और दो मिस कारतूस बरामद किए हैं, जिन्हें फॉरेंसिक परीक्षण के लिए भेजा गया है. इन साक्ष्यों से वारदात में प्रयुक्त हथियारों और हमलावरों की संख्या को लेकर अहम सुराग मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.
इधर एफआईआर में नाम आने के बाद अजीत यादव ने एक वीडियो बयान जारी कर पूरे मामले को साजिश करार दिया है. उन्होंने दावा किया कि पिछले कई महीनों से उन्हें केस को मैनेज करने के लिए धमकियां मिल रही थीं. तिहरे हत्याकांड के बाद से परिवार पर दबाव बढ़ा है और 23 दिसंबर को न्यायालय में चार्जशीट व गवाही की तिथि नजदीक आते ही धमकियों में इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें सरकारी गार्ड उपलब्ध कराया गया है, इसके बावजूद इस ताजा घटना में नामजद किया जाना केस को कमजोर करने की कोशिश है.
घटना के बाद रसेन गांव सहित आसपास के इलाकों में भय और दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि मामला लगातार पेचीदा होता जा रहा है. पुलिस का कहना है कि प्रभावित परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई गई है और जांच निष्पक्ष तरीके से आगे बढ़ रही है. पुलिस ने दोहराया है कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.





.png)
.gif)







0 Comments