अस्पताल परिसर में पांच अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर के साथ दंत शल्य चिकित्सा विभाग एवं नेत्र शल्य चिकित्सा विभाग का विधिवत शुभारंभ किया गया.
- एक ही छत के नीचे पांच मॉडर्न ओटी की सुविधा, दंत व नेत्र शल्य चिकित्सा विभाग भी शुरु
- सांसद-विधायक समेत जिले के गणमान्य लोगों की मौजूदगी में गरिमामय आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के स्वास्थ्य क्षेत्र में मां शिवरात्रि अस्पताल ने एक और ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली है. अस्पताल का दसवां स्थापना दिवस पूरे उत्साह, भव्यता और गरिमा के साथ मनाया गया. इस मौके पर अस्पताल परिसर में पांच अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर के साथ दंत शल्य चिकित्सा विभाग एवं नेत्र शल्य चिकित्सा विभाग का विधिवत शुभारंभ किया गया. इसके साथ ही मां शिवरात्रि अस्पताल जिले का ऐसा एकमात्र संस्थान बन गया है, जहां एक ही छत के नीचे पांच आधुनिक ऑपरेशन थियेटर की सुविधा उपलब्ध है.
कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और शंख वादन के पावन वातावरण में हुआ. इसके बाद डुमरांव विधायक राहुल सिंह, मैनेजिंग बॉडी की डॉ शोभा सिंह, डॉ ए.के. सिंह, कुमार संतोष गौतम, माधवी सिंह, डॉ रमन कुमार, डॉ पूजा सिंह, डॉ करन, डॉ तुलिका और डॉ सत्य प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. अतिथियों का स्वागत अस्पताल की ओर से डॉ पूजा सिंह ने किया.
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि मां शिवरात्रि अस्पताल ने बीते दस वर्षों में गुणवत्ता, विश्वास और सेवा को अपनी पहचान बनाया है. आधुनिक संसाधनों, अनुभवी चिकित्सकों और मानवीय सेवा भाव के कारण यह अस्पताल आज जिले की जनता का भरोसेमंद स्वास्थ्य केंद्र बन चुका है.
कार्यक्रम में उपस्थित सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि जिले में लंबे समय से आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं की कमी महसूस की जा रही थी, जिसे मां शिवरात्रि अस्पताल ने काफी हद तक पूरा किया है. यहां उपलब्ध अत्याधुनिक उपकरण और कुशल चिकित्सकों की टीम आम लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सक डॉ महादेव प्रसाद, डॉ हरेंद्र कुमार, डॉ अभिषेक कुमार, डॉ मोहनी खेमरिया और डॉ तुलिका सिंह भी मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता बद्री विशाल सिंह ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन अस्पताल के उपाधीक्षक कुमार संतोष गौतम ने किया.
स्थापना दिवस समारोह में मनोज सिंह, सीनियर एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट, वैष्णवी ग्रुप के चेयरमैन प्रदीप राय, गवर्मेंट नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल आफ़ताब आलम इदरसी, व्यवसायी सह युवा समाजसेवी अमित कुमार सिंह, डॉ देवेंद्र कुमार सिंह, अनिल सिंह मुखिया, कमल सिंह, जिप अध्यक्ष गामा यादव, नीरज पाठक, सुनील सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि और आम लोग उपस्थित रहे.
स्थापना दिवस के अवसर पर अस्पताल प्रबंधन ने भविष्य में भी आधुनिक तकनीक, अनुभवी चिकित्सकों और मानवीय संवेदनाओं के साथ जिलेवासियों को बेहतर और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का संकल्प दोहराया.
वीडियो :





.png)
.gif)








0 Comments