कहा कि घटनास्थल से जुड़े सुरागों के साथ-साथ अन्य पहलुओं की भी गहन पड़ताल की जा रही है. जिस तरह से चोरी गई चंदन की लकड़ी की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है, वह भी जांच का विषय है और इसकी वास्तविक कीमत का आकलन कराया जा रहा है.
- 24 घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ, प्राथमिकी दर्ज कर जांच कई बिंदुओं पर केंद्रित
- लोजपा रामविलास युवा प्रकोष्ठ ने किया मंदिर का निरीक्षण, डीएम-एसपी से उच्च स्तरीय जांच की मांग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नाथ बाबा मंदिर परिसर से सफेद मलयगिरी चंदन की लकड़ी चोरी मामले में 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस को अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिल सकी है. सेवादार मृत्युंजय तिवारी के बयान के आधार पर नगर थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. हालांकि फिलहाल पुलिस के हाथ खाली बताए जा रहे हैं.
नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से जुड़े सुरागों के साथ-साथ अन्य पहलुओं की भी गहन पड़ताल की जा रही है. जिस तरह से चोरी गई चंदन की लकड़ी की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है, वह भी जांच का विषय है और इसकी वास्तविक कीमत का आकलन कराया जा रहा है.
इधर, मंदिर के महंत शीलनाथ महाराज ने बताया कि वह उज्जैन में प्रस्तावित महाकुंभ को लेकर वहां चल रही तैयारियों को देखने गए हुए हैं. इसी दौरान उन्हें चोरी की जानकारी मिली, जिससे उन्हें गहरा दुख पहुंचा. उन्होंने कहा कि मंदिर के ठीक बगल में अनुमंडल पदाधिकारी का आवास है, ऐसे में वहां तैनात एसडीएम के गार्डों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है. पुलिस को इस पहलू की भी गंभीरता से जांच करनी चाहिए.
इस मामले में राजनीतिक हलचल भी तेज हो गई है. मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के निर्देश पर लोजपा रामविलास युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष बेद प्रकाश पांडेय का आगमन बक्सर के सुप्रसिद्ध प्राचीन नाथ बाबा मंदिर में हुआ. उन्होंने मंदिर परिसर का निरीक्षण कर साधु-संतों से बातचीत की और चंदन के दो पेड़ों की लकड़ी चोरी की घटना का विधिवत जायजा लिया. इस दौरान लोजपा रामविलास बक्सर के जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह भी मौजूद रहे.
इसके बाद बेद प्रकाश पांडेय के नेतृत्व में लोजपा रामविलास के प्रतिनिधिमंडल ने बक्सर के जिलाधिकारी और बक्सर के आरक्षी अधीक्षक से मुलाकात कर इस चोरी की घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. इस दौरान लोजपा रामविलास के सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी शामिल रहे.





.png)
.gif)









0 Comments