वीडियो : नगर परिषद के निर्माण पर उठे सवाल, एसडीएम अविनाश कुमार ने लिया एक्शन ..

निर्माण कार्य जल्दबाजी में कराया जा रहा था और गुणवत्ता मानकों का पूरी तरह उल्लंघन किया जा रहा था. स्लैब में जल निकासी के लिए बनाए गए छेद में पीवीसी पाइप लगाने के बजाय पानी और शराब की खाली बोतलें डालकर काम चलाया जा रहा था.


 




                                         




  • एसडीएम कार्यालय के पास नाली स्लैब निर्माण में अनियमितता उजागर
  • गुणवत्ता और पारदर्शिता को लेकर नगर परिषद पर खड़े हुए सवाल

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नगर परिषद द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और पारदर्शिता पर सवाल उठने के बाद एसडीएम अविनाश कुमार ने मामले का संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई की. एसडीएम के हस्तक्षेप के बाद नगर परिषद के निर्माण कार्यों में बरती जा रही अनियमितताओं का मामला सामने आया है, जिससे जन सुविधा के नाम पर हो रहे कार्यों की वास्तविक स्थिति उजागर हो गई है.

ताजा मामला एसडीएम कार्यालय के समीप का है, जहां पुरानी नाली के ऊपर नया स्लैब बनाया जा रहा था. निर्माण कार्य जल्दबाजी में कराया जा रहा था और गुणवत्ता मानकों का पूरी तरह उल्लंघन किया जा रहा था. स्लैब में जल निकासी के लिए बनाए गए छेद में पीवीसी पाइप लगाने के बजाय पानी और शराब की खाली बोतलें डालकर काम चलाया जा रहा था, जो नियमों के खिलाफ है.

निर्माण स्थल पर यह दर्शाने वाला कोई बोर्ड नहीं लगाया गया था कि कार्य किस योजना के अंतर्गत, कितनी राशि से, कब तक पूरा होना है और किस एजेंसी द्वारा कराया जा रहा है. सूचना के अभाव ने नगर परिषद की कार्यशैली और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

मामला सामने आते ही एसडीएम अविनाश कुमार ने नगर परिषद के संबंधित अभियंता को बुलाकर कड़ी फटकार लगाई और कार्य में पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता के हित से जुड़े किसी भी कार्य में लापरवाही और भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

एसडीएम ने नगर परिषद के वरीय अधिकारी को पूरे मामले की जांच कर दोषियों पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए. इस कार्रवाई के बाद नगर परिषद के अन्य निर्माण कार्यों की भी गहन समीक्षा होने की संभावना जताई जा रही है.

वीडियो : 











Post a Comment

0 Comments