वीडियो : शादी से परेशान युवक ने ट्रेन के सामने किया हाई वोल्टेज ड्रामा, बक्सर रेलवे स्टेशन की घटना .. ..

अचानक हुई इस घटना से स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया था और आसपास मौजूद लोग उसे हटाने का लगातार प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था.




                                         






वास्कोडिगामा–पटना एक्सप्रेस के सामने ट्रैक पर खड़ा रहा युवक, यात्रियों में मचा हड़कंप
आरपीएफ ने युवक को सुरक्षित पकड़ा, परिजनों को दी गई सूचना

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : स्थानीय रेलवे स्टेशन पर दिन के समय उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब प्लेटफार्म पर पहुंच रही वास्कोडिगामा–पटना एक्सप्रेस के सामने एक युवक ने कूदकर जान देने की कोशिश की. अचानक हुई इस घटना से स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों में हड़कंप मच गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ट्रेन के सामने रेलवे ट्रैक पर खड़ा हो गया था और आसपास मौजूद लोग उसे हटाने का लगातार प्रयास कर रहे थे, लेकिन वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था.

स्थिति को भांपते हुए वास्कोडिगामा–पटना एक्सप्रेस के ड्राइवर ने समय रहते इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे ट्रेन रुक गई और बड़ा हादसा टल गया. ट्रेन के काफी नजदीक पहुंच जाने के कारण कुछ पल के लिए यात्रियों की सांसें थम गई थीं. ड्राइवर की सूझबूझ और सतर्कता से युवक की जान बच सकी.

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल मौके पर पहुंचा और युवक को ट्रैक से हटाकर सुरक्षित अपने कब्जे में लिया. रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक दिनेश चौधरी ने बताया कि युवक की पहचान खगड़िया जिला के महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत पीड़िनिया टोला गांव निवासी आमोद शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र अमित कुमार के रूप में की गई है. प्रारंभिक जानकारी में युवक के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की बात सामने आई है. आरपीएफ द्वारा युवक के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और आगे की आवश्यक प्रक्रिया पूरी की जा रही है.

घटना के बाद स्टेशन परिसर में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा और सुरक्षा कारणों से वास्कोडिगामा–पटना एक्सप्रेस को कुछ समय तक रोकना पड़ा, जिससे यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा. हालांकि रेलवे अधिकारियों की तत्परता के कारण स्थिति पर जल्द ही नियंत्रण पा लिया गया और इसके बाद ट्रेन परिचालन सामान्य कर दिया गया.

वीडियो: 










Post a Comment

0 Comments