केस से नाम हटाने के बदले रिश्वत का आरोप, जनता दरबार में महिला की फरियाद से मचा हड़कंप ..

शराब सेवन के एक मामले में नामजद होने के बाद दारोगा ने पहले 50 हजार रुपये और बाद में 20 हजार रुपये की मांग की. पीड़िता ने कहा कि गरीब होने के कारण वह रकम देने में असमर्थ है, इसलिए जनता दरबार में न्याय की गुहार लगाने आई है. 






                                         





  • सिमरी थाने के दारोगा पर 70 हजार रुपये मांगने का आरोप, एसपी ने दिए तत्काल जांच के आदेश
  • जनता दरबार में उठा भ्रष्टाचार का गंभीर मामला, दोषी पाए जाने पर निलंबन तय

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के डुमरांव स्थित नया भोजपुर थाना परिसर में सोमवार को पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य की अध्यक्षता में आयोजित जनता दरबार उस समय सुर्खियों में आ गया, जब केस से नाम हटाने के बदले रिश्वत मांगने का गंभीर आरोप सामने आया. इस मामले ने पूरे जनता दरबार का ध्यान अपनी ओर खींच लिया और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

सिमरी थाना क्षेत्र की देवंती देवी ने एसपी के समक्ष आरोप लगाया कि सिमरी थाने के एक दारोगा ने उसके बेटे का नाम प्राथमिकी से हटाने के एवज में रिश्वत की मांग की. महिला ने बताया कि उसका पुत्र छोटेलाल बाइक पर लहसुन बेचकर परिवार का गुजारा करता है. शराब सेवन के एक मामले में नामजद होने के बाद दारोगा ने पहले 50 हजार रुपये और बाद में 20 हजार रुपये की मांग की. पीड़िता ने कहा कि गरीब होने के कारण वह रकम देने में असमर्थ है, इसलिए जनता दरबार में न्याय की गुहार लगाने आई है.



मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी शुभम आर्य ने तत्काल एसडीपीओ पोल्तस कुमार को जांच के आदेश दिए. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि आरोप सही पाए गए तो संबंधित दारोगा को निलंबित करते हुए कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी. एसपी ने यह भी कहा कि किसी भी कीमत पर पुलिस व्यवस्था में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

जनता दरबार में अन्य मामलों की भी सुनवाई हुई. शिवानी कुमारी ने जमीनी विवाद की शिकायत रखी, जिस पर थानाध्यक्ष को निष्पक्ष जांच के निर्देश दिए गए. अनिल कुमार सिंह ने नया भोजपुर थाना भवन निर्माण में देरी और नया व पुराना भोजपुर चौक पर जाम की समस्या उठाई, जिस पर एसपी ने प्रगति रिपोर्ट तलब करते हुए यातायात सुधार के आदेश दिए. उत्पल यादव ने सब्जी मंडी क्षेत्र में बढ़ती बाइक चोरी की शिकायत की, जिस पर पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त करने और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए.

जनता दरबार के समापन पर एसपी ने दोहराया कि आम जनता को त्वरित, निष्पक्ष और पारदर्शी न्याय दिलाना पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और फरियादियों की शिकायतों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.






Post a Comment

0 Comments