नवजात के सुरक्षित मिलने की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने इस अमानवीय कृत्य पर गहरी नाराजगी जताते हुए बच्चे को शौचालय में छोड़ने वाली मां को जमकर कोसा.
![]() |
| बच्चे को लेने पहुंचे चाइल्ड लाइन के सदस्य |
- इमरजेंसी वार्ड की सफाई के दौरान सुनाई दी बच्चे के रोने की आवाज, मचा हड़कंप
- सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, नवजात को चाइल्ड केयर टीम को सौंपने की तैयारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के चौगाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार की सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब इमरजेंसी वार्ड के शौचालय के कमोड में एक नवजात शिशु लावारिस हालत में मिला. समय रहते शिशु के रोने की आवाज सुन लिए जाने से उसकी जान बच गई. सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह चौगाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के इमरजेंसी वार्ड में सफाईकर्मी नियमित सफाई के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान शौचालय से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर जब सफाईकर्मी अंदर गए तो देखा कि एक नवजात शिशु शौचालय के कमोड में पड़ा हुआ है. यह देख वे घबरा गए और तुरंत इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन व ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों को दी.
सूचना मिलते ही डॉक्टर मौके पर पहुंचे और पूरी सावधानी के साथ नवजात को कमोड से बाहर निकाला. उसके शरीर पर लगे खून को साफ किया गया और प्राथमिक उपचार दिया गया. इसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन को घटना की जानकारी दी गई. नवजात के सुरक्षित मिलने की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने इस अमानवीय कृत्य पर गहरी नाराजगी जताते हुए बच्चे को शौचालय में छोड़ने वाली मां को जमकर कोसा.
चौगाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मितेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह सफाईकर्मी को इमरजेंसी वार्ड के शौचालय में नवजात मिला था. उन्होंने कहा कि बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार दिया गया है. नवजात का वजन ढाई किलो से अधिक है और उसकी हालत फिलहाल स्थिर है. आवश्यक औपचारिकताओं के बाद नवजात को चाइल्ड केयर टीम को सौंप दिया जाएगा.
घटना की सूचना मिलने पर राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरार थाना प्रभारी नेहा कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं. पुलिस ने अस्पताल परिसर और आसपास के इलाकों में जांच शुरू कर दी है. साथ ही अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि नवजात को शौचालय में किसने और किन परिस्थितियों में छोड़ा. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.






.png)
.gif)







0 Comments