ठंड में साबित खिदमत फाउंडेशन ने पहुंचाई राहत, सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं को बांटे कंबल ..

कहा कि इस तरह के सेवा कार्य गरीबी और अभाव में जीवन जी रहे लोगों के लिए बेहद लाभकारी हैं. समाज के कमजोर वर्ग को सहयोग देना ही फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है.








                                         




  • नया बाजार, सारीमपुर और शांति नगर सहित विभिन्न स्थानों से आई महिलाओं को मिला सहारा
  • निदेशक डॉ. दिलशाद आलम बोले—सेवा का यह सिलसिला आगे भी अनवरत जारी रहेगा

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : ठंड के मौसम में जरूरतमंदों के लिए राहत और संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते हुए साबित खिदमत फाउंडेशन की ओर से बुधवार 13 जनवरी को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. अपराह्न 3:00 बजे के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के सभी सदस्यों ने सैकड़ों जरूरतमंद महिलाओं के बीच कंबल का वितरण किया. नया बाजार, सारीमपुर  शांति नगर सहित विभिन्न इलाकों से पहुंची महिलाओं को इस सेवा का लाभ मिला.

कार्यक्रम के दौरान जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत और संतोष साफ नजर आया. ठंड से बचाव के लिए कंबल पाकर महिलाओं ने फाउंडेशन के प्रति आभार जताया. साबित खिदमत फाउंडेशन बीते करीब 10 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहकर लगातार सेवा कार्य करता आ रहा है और इसी कड़ी में यह कंबल वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.

मौके पर फाउंडेशन के निदेशक डॉ. दिलशाद आलम ने कहा कि इस तरह के सेवा कार्य गरीबी और अभाव में जीवन जी रहे लोगों के लिए बेहद लाभकारी हैं. समाज के कमजोर वर्ग को सहयोग देना ही फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य है और यह सेवा कार्य आगे भी निरंतर चलता रहेगा. उन्होंने बताया कि वे अपने सहयोगियों और कार्यकर्ताओं के साथ बीते लगभग 12 वर्षों से समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय हैं.

इस नेक पहल में सुनील कुमार, राहुल कुमार, प्रमोद कुलहरिया, कुमारी तरन्नुम, सनम जैन सहित अन्य कार्यकर्ता और दुआ भी मौजूद रही. सभी ने मिलकर सेवा भाव के साथ कार्यक्रम को सफल बनाया. स्थानीय लोगों ने साबित खिदमत फाउंडेशन के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे मानवता की सच्ची सेवा बताया.







Post a Comment

0 Comments