कहा कि राज कमल सिंह सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और जनहित के कार्यों में उनकी सक्रिय भागीदारी रहती थी. उनका असमय जाना बक्सर शहर के प्रत्येक नागरिक के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है.

- कृष्ण निवास में दीप प्रज्वलन के साथ आयोजित हुई श्रद्धांजलि सभा, सरल व्यक्तित्व को किया गया याद
- वक्ताओं ने युवराज सिंह को हर कदम पर साथ देने का लिया संकल्प
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बाबा नगर बायपास रोड स्थित कृष्ण निवास पर शुक्रवार 3 जनवरी 2026 को शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी स्वर्गीय राज कमल सिंह उर्फ पाठा सिंह की प्रथम पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई. कार्यक्रम का आयोजन उनके इकलौते पुत्र युवराज सिंह की अध्यक्षता में किया गया. श्रद्धांजलि सभा की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर की गई, जिसमें बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए.
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवियों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने स्वर्गीय राज कमल सिंह के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला. वक्ताओं ने कहा कि राज कमल सिंह सरल स्वभाव के व्यक्ति थे और जनहित के कार्यों में उनकी सक्रिय भागीदारी रहती थी. उनका असमय जाना बक्सर शहर के प्रत्येक नागरिक के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई संभव नहीं है.
सभा में मौजूद वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि स्वर्गीय राज कमल सिंह ने समाज में जो विश्वास और अपनापन कायम किया, वही उनकी सबसे बड़ी पहचान थी. सभी ने उनके पुत्र युवराज सिंह को आगे भी हर परिस्थिति में सहयोग देने और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का संकल्प लिया. वक्ताओं ने भरोसा दिलाया कि जहां भी युवराज सिंह को आवश्यकता पड़ेगी, समाज उनके साथ मजबूती से खड़ा रहेगा.
कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय राज कमल सिंह की आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन भी रखा गया. सभा के अंत में युवराज सिंह ने भावुक होकर उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद किया और चरणों में नमन करते हुए आशीर्वाद की कामना की.
श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस नेता डॉ सत्येंद्र कुमार ओझा, वार्ड नंबर 33 के वार्ड पार्षद संतोष कुमार उपाध्याय, शिक्षक सुरंजन राय, रिटायर्ड शिक्षक ओम प्रकाश सिंह, रिटायर्ड इंस्पेक्टर पांडेय जी, अजीत पांडेय, अधिवक्ता अमित जी, समाजसेवी विकास सिंह, नीरज सिंह, अजय सिंह, गुड्डू सिंह, अरुण जी, धर्मेंद्र यादव, राजेश सिंह, रितेश पांडे और भारत भूषण सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
वीडियो :



.png)


.png)
.gif)








0 Comments