मानवता की सेवा के लिए लगातार कार्यरत है रेडक्रॉस ..

बताया कि, जिला प्रशासन तथा अन्य सामाजिक लोगों के सहयोग से लगातार जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है. डॉ. श्रवण ने बताया कि, लोगों के बीच भोजन सामग्री से लेकर खाद्यान्न एवं दवाओं का वितरण कराया जा रहा है. इसमें पूरे प्रशासन की टीम तथा प्रशासन मित्र ग्रुप भी सहयोग कर रहा है.
रात के समय लोगों की मदद करने निकली रेडक्रॉस की टीम

- रेडक्रॉस ने की प्रशासनिक सहयोग की सराहना, लोगों की मदद का जताया आभार.
- झुग्गी झोपड़ियों में लगातार चलाया जा रहा अभियान

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान हुए लॉक डाउन में रेड क्रॉस की टीम अपनी अहम भूमिका निभा रही है. रेड क्रॉस के अध्यक्ष डॉ. आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी आपदा प्रबंधक डॉ हनुमान प्रसाद अग्रवाल कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, आपदा प्रबंधन टीम के राजर्षि राय, अमरनाथ ओझा समेत अन्य सदस्यों के द्वारा जिलेभर में जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है जानकारी देते हुए अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि, जनसेवा के लिए रेड क्रॉस सदैव तत्पर है और विपत्ति की इस घड़ी में ज्यादा से ज्यादा लोगों का सहयोग हो सके इसका प्रयास किया जा रहा है. रेडक्रॉस की टीम दिन-रात कार्य कर रही है. लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें यह जागरूक किया जा रहा है कि वह कैसे कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोक सकते हैं.

उपाध्यक्ष डॉ शशांक शेखर ने कहा कि, रेड क्रॉस समाज के वंचित व मजलूमों के लिए सदैव वचनबद्ध है उसी वचनबद्धता के आलोक में निरंतर तथा नियमित रूप से लोगों की मदद की जाती रहेगी.

सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने बताया कि, जिला प्रशासन तथा अन्य सामाजिक लोगों के सहयोग से लगातार जरूरतमंदों की सेवा की जा रही है. डॉ. श्रवण ने बताया कि, लोगों के बीच भोजन सामग्री से लेकर खाद्यान्न एवं दवाओं का वितरण कराया जा रहा है. इसमें पूरे प्रशासन की टीम तथा प्रशासन मित्र ग्रुप भी सहयोग कर रहा है.

आपदा प्रबंधक डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि, जो लोग रेडक्रॉस को सामग्री पहुंचा रहे हैं. अगर उसे उन लोगों को समन्वय से वितरण भी करा रहा है. उन्होंने बताया कि, रेडक्रॉस चेयरमैन डॉ.आशुतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आपदा टीम के साथ जो झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर लोगों को खाने पीने के सामान के साथ-साथ साबुन इत्यादि दिया गया ताकि वो इस आपदा की घड़ी में अपने परिवार के साथ अपना समय अच्छे तरीके से बिता सके. मौके पर वाइस चेयरमैन डॉ शशांक शेखर, सचिव, डॉ श्रवण कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल आपदा टीम के श्री राजर्षि राय, अमरनाथ ओझा, स्नेहाशीष वर्धन, संजय सिंह जी उपस्थित रहे.













Post a Comment

0 Comments