सचिव साबित रोहतासवी ने बताया कि, साबित खिदमत फाउंडेशन नेहर मजलूम का दर्द समझा है और आज उसके दर्द को अपना बना कर मदद के हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, प्रतिदिन उन परिवारों की देखरेख की जा रही है जिनको फाउंडेशन द्वारा गोद लिया गया है.
- जरूरतमंदों के बीच पहुंचाई गई जरुरी सामान की दूसरी खेप
- अन्य सामाजिक संगठन भी कर रहे हैं लोगों की मदद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: वैश्विक स्तर पर पांव पसार चुके कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने हेतु पूरे भारतवर्ष में लॉक डाउन जारी किया गया है. लॉक डाउन जारी होने के बाद से दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले मजदूरों के बीच दो जून की रोटी का व्यवस्था कर पाना भी मुश्किल हो गया है.
ऐसे में साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ दिलशाद आलम एवं सचिव साबित रोहतासवी तथा फाउंडेशन के अन्य कर्मचारियों के द्वारा जिन परिवारों को गोद लिया गया है उनके बीच आवश्यक वस्तुओं की दूसरी खेप पहुंचाई गई. खिदमत फाउंडेशन द्वारा गोद लिए गए नया बाजार, बाजार समिति रोड एवं कैथोलिक चर्च के पास के 50 चिन्हित जरूरतमंदों को दूसरी खेप के रूप में खाद्यान्न के साथ-साथ चीनी, चाय पत्ती, साबुन का वितरण किया गया.
जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक डॉ दिलशाद आलम ने बताया कि, संस्था के द्वारा गोद लिए गए सभी 50 परिवारों को उनके जरूरत की खाद्य सामग्री मुहैया कराई जा रही है. आगे भी पूरे लॉक डाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों की मदद की जाएगी. सचिव साबित रोहतासवी ने कहा कि ख़िदमत फाउंडेशन आगे भी जरूरतमंदों के लिए हर प्रकार की मदद करने के लिए सदैव तत्पर रहेगा. संस्था के सचिव साबित रोहतासवी ने बताया कि, साबित खिदमत फाउंडेशन नेहर मजलूम का दर्द समझा है और आज उसके दर्द को अपना बना कर मदद के हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. उन्होंने कहा कि, प्रतिदिन उन परिवारों की देखरेख की जा रही है जिनको फाउंडेशन द्वारा गोद लिया गया है.
उधर रेड क्रॉस के आपदा प्रबंधक डॉ. हनुमान प्रसाद अग्रवाल के निर्देशन में पांडेय पट्टी, एफसीआई गोदाम के समीप और नया बाज़ार के 120 परिवारों के बीच खाद्यान्न का वितरण कराया गया जिसमें नप के वार्ड पार्षद टप्पू राय, रमेश केशरी एवं उनकी टीम का विशेष सहयोग रहा. वहीं, रेडक्रॉस के निर्देशन में ही समाजसेवी रामाशंकर सिंह कुशवाहा के द्वारा आपदा पीड़ितों को वार्ड नं 10 में खाद्य सामग्री का किया गया. इस दौरान वार्ड न 10 में 37 जरूरतमंद लोगों के बीच राशन का वितरण किया गया.
रामाशंकर ने कहा कि इस महामारी में हमारे 16 वोलेंटियर दिन रात लगे हुए है. नगर के पूर्व चेयरमैन श्रीमति मीना सिंह द्वारा 21 लोगो के लिए राशन सामग्री पैकेट बना कर उज्जवल महिला विकास केंद्र को सहयोग किया गया. उन्होंने ने कहा कि, बक्सर के 34 वार्डो में प्रति दिन दो वार्ड में राशन सामग्री वितरण किया जाएगा. राहत सामग्री वितरण अभियान में समरजीत कुमार , मनोज कुमार , रूपक कुमार , चंदन सर्राफ मृत्युंजय कुमार क्षितिज कुमार इत्यादि लोग इस अभियान में जुटे हुए हैं.
- इन्द्रकांत तिवारी.















0 Comments