स्कूलों के बाद अब होटलों में रखे जाएंगे कोरोना संदिग्ध, प्रशासन ने की तैयारी ..

जिला मुख्यालय स्थित प्रमुख होटलों को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में चिह्नित करते हुए वहां इसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इन सभी होटल एवं लॉज में को-ऑर्डिनेटर की प्रतिनियुक्ति भी जिलाधिकारी के स्तर से कर दी गई 

- जिला पदाधिकारी अमन समीर के निर्देश पर लिया गया फैसला
- होटल एम्बेसडर, रॉयल प्लाजा, चौरसिया लॉज, गीतांजलि होटल जैसे होटलों को किया गया है चयनित


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  कोविड-19 के संदिग्धों को क्वारंटाइन करने के लिए प्रशासन ने अब होटलों को भी चिह्नित करना शुरू कर दिया है. इससे पूर्व जिला प्रशासन ने स्कूल एवं कॉलेजों को इसके लिए चिह्नित किया था. अब जिलाधिकारी अमन समीर के आदेश के आलोक में शहर के रॉयल प्लाजा से लेकर अम्बेसडर होटल तक को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में चिह्नित किया जा रहा है. ताकि, जरूरत के अनुसार वहां कोरोना के संदिग्ध लोगों को रखा जा सके.

जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जिला मुख्यालय स्थित प्रमुख होटलों को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में चिह्नित करते हुए वहां इसकी व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. इन सभी होटल एवं लॉज में को-ऑर्डिनेटर की प्रतिनियुक्ति भी जिलाधिकारी के स्तर से कर दी गई है और को-ऑर्डिनेटरों को पत्र प्राप्ति के साथ ही वहां योगदान करने का आदेश दिया गया है. डीपीआरओ ने बताया कि, जिन होटल एवं लॉज को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में चिह्नित किया गया है, उनमें गोलंबर स्थित विश्वामित्र होटल तो पहले से ही शामिल है. इसके अलावा स्टेशन स्थित चौरसिया लॉज, सिंडिकेट स्थित अम्बेसडर होटल, स्टेशन रोड स्थित अप्सरा होटल, पुलिस चौकी के समीप स्थित बक्सर होटल, गीतांजलि होटल, लक्ष्मी लॉज एवं रॉयल प्लाजा होटल शामिल हैं. 

बता दें कि, इससे पूर्व जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न 9 स्कूल एवं कॉलेजों को क्वारंटाइन सेंटर के रूप में चिह्नित कर वहां को-ऑर्डिनेटर एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है. बता दें कि, इन क्वारंटाइन सेंटर में कोरोना के संदिग्ध मरीजों को क्वारंटाइन पर रखा जाएगा.













Post a Comment

0 Comments