ग्राम पंचायत के समाजसेवी श्री पांडेय ने आह्वान किया कि, कोरोना जैसी महामारी के बीच अपने को बचाते हुए गरीब असहाय मजदूर लोगों के लिए मददगार बनने का समय है. हमारा एक छोटा सा प्रयास किसी परिवार के लिए जीवनदान दे सकता है.
- आईटीआई संचालक नित्यानंद पाठक एवं समाजसेवी विकास पांडेय ने उपलब्ध कराई भोजन सामग्री
- प्रशासन के प्रयासों को सराहा, कहा, बेहतर काम कर रहे हैं लोग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना वायरस के कारण देश पर संकट बना हुआ है. इस संकट की घड़ी में राजपुर के मंगराव पंचायत के समाजसेवियों ने सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाना शुरू कर दिया है. श्री दुर्गा प्राइवेट आइटीआई संगराव के संचालक नित्यानंद पाठक एवं समाज सेवी विकास पांडेय उर्फ विक्की पांडेय के संयुक्त तत्वाधान में मंगराव पंचायत के गरीब असहाय लोगों को भोजन सामग्री वितरण किया गया. श्री राम आइटीआई के संचालक नित्यानंद पाठक ने कहा कि, हम सबको मिलकर इस कठिन समय में गरीब असहाय का मदद करना चाहिए लाॅकडाउन के बीच जरूरतमंद के सहयोग के लिए समाजसेवी विकास पांडेय विक्की पांडेय की अगुवाई में युवाओं ने पहले दिन 150 को गरीब असहाय परिवारों को राशन सामग्री पहुंचाई.
ग्राम पंचायत के समाजसेवी श्री पांडेय ने आह्वान किया कि, कोरोना जैसी महामारी के बीच अपने को बचाते हुए गरीब असहाय मजदूर लोगों के लिए मददगार बनने का समय है. हमारा एक छोटा सा प्रयास किसी परिवार के लिए जीवनदान दे सकता है. ऐसे गरीब असहाय मजदूर लोग कोरोना जैसी महामारी की वजह से परेशान है. जो केवल दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे थे. ऐसे में उन्होंने इन लोगों की मदद करने का फैसला लिया है. साथ ही श्री पांडेय ने यह भी कहा कि बूंद-बूंद से ही सागर भरता है. यदि सब सहयोग करेंगे तो देश पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगी और जरूरतमंदों की मदद हो सकेगी.
उन्होंने कहा कि, जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए वह हर तरह से तैयार हैं. प्रशासन के जितने अधिकारी एवं जिला के समाजसेवी हैं. जो वह कर रहे हैं. वह सराहनीय है. हम सबको मिलकर इनका हौसला बढ़ाना चाहिए. भोजन सामग्री वितरण में नित्यानंद पाठक, विकास पांडेय उर्फ विक्की पांडेय, मनोज पांडेय, लोकगीत गायक विमलेश पांडेय, मिथिलेश पांडेय, सोनू शाह, मिराज अंसारी, अभय नारायण पांडेय उर्फ मगनु पांडेय, झुनझुन पांडेय उर्फ नारद पांडेय, वीरेंद्र पांडेय उर्फ दादा, गायक राकेश उपाध्याय, सिंहासन राजभर, टुनटुन पांडेय, कमलनयन पांडेय, संतोष सिंह, अभिजीत सिंह उर्फ लाला, विनोद राम, अजय राजभर आदि शामिल थे.













0 Comments