सदर अस्पताल कार्यरत पीएचसी एवं जिला प्रशासन की निगरानी में चल रहे आइसोलेशन केंद्र पर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यकतानुसार जहां भी जरूरत होगी उपलब्ध कराई जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी बक्सर एवं उसके अन्य सभी प्रकोष्ठ किसी भी तरह के सहयोग हेतु सदैव तत्पर है.
- जिलाध्यक्ष ने कहा, हर सहयोग के लिए तत्पर है कांग्रेस पार्टी
- समाज के सभी अंगों की भूमिका को सराहा, कहा-सभी कर रहे बेहतर कार्य
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर: जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना (कोविड-19) के प्रकोप से संपूर्ण मानवता प्रभावित है और इस महामारी से बचाव के लिए हमारा जिला बक्सर भी संघर्ष कर रहा है. इस आपदा के समय में बक्सर जिला प्रशासन के द्वारा इस महामारी से निपटने हेतु किए जा रहे प्रयास अत्यंत ही सार्थक है. जिसके लिए जिला कांग्रेस कमेटी अपना आभार प्रकट करती है. इस संकट व विपदा की घड़ी में समाज का प्रत्येक अंग अपनी अहम भूमिका निर्वहन कर रहा है. सभी लोग अपना सहयोग प्रदान कर रहा है.
बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आसन्न खतरे में बचाव के लिए 4 हज़ार फेस मास्क एवं 60 लीटर सेनिटाईजर जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन को सहयोग स्वरूप उपलब्ध कराई गई एवं उम्मीद जताई गई. उम्मीद जताई गई कि उक्त सामग्री को डुमरांव अनुमंडल अस्पताल, बक्सर सदर अस्पताल कार्यरत पीएचसी एवं जिला प्रशासन की निगरानी में चल रहे आइसोलेशन केंद्र पर जिला प्रशासन द्वारा आवश्यकतानुसार जहां भी जरूरत होगी उपलब्ध कराई जाएगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी बक्सर एवं उसके अन्य सभी प्रकोष्ठ किसी भी तरह के सहयोग हेतु सदैव तत्पर है.














0 Comments