कोरोना वायरस से मुक्ति की प्रार्थना के साथ मनाया गया श्रीराम जन्मोत्सव ..

सोहर व बधाई गीत सुनाई देने लगे तथा 'जय श्रीराम' के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो गया. भगवान श्रीराम समेत चारों भाईयों के जन्म का मुहूर्त आते ही 'भये प्रकट कृपाला, दीन दयाला कौशल्या..' का स्तुतिगान कर भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया.

- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल त्रिवेदी के आवास में बने मंदिर में हुई पूजा-अर्चना
- केवल पांच लोगों की मौजूदगी में मनाया गया श्री राम जन्मोत्सव

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन में रामनवमी को लेकर बेहद ही शालीन तरीके से भगवान श्रीराम समेत चारों भाइयों का जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान भगवान से पूरे विश्व को कोरोना वायरस के संकट से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की गई. दोपहर बारह बजते ही विभिन्न घरों में घंटे-घड़ियालों की आवाज गूंजने लगी. शंख ध्वनि से आकाश आबाद हो गया. सोहर व बधाई गीत सुनाई देने लगे तथा 'जय श्रीराम' के जयघोष से वातावरण गुंजायमान हो गया. भगवान श्रीराम समेत चारों भाईयों के जन्म का मुहूर्त आते ही 'भये प्रकट कृपाला, दीन दयाला कौशल्या..' का स्तुतिगान कर भगवान का जन्मोत्सव मनाया गया. इसके अतिरिक्त जिले वासियों ने रामनवमी के मौके पर अपने अपने घरों की छतों पर दीप जलाकर भगवान श्री राम के जन्मोत्सव की खुशियां मनाई.


चैत्र नवरात्र और श्रीराम जन्मोत्सव को लेकर पुराना चौक स्थित अपने घर मद बने मंदिर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार त्रिवेदी द्वारा विधि-विधान से राम जन्मोत्सव मनाया गया. भजन कीर्तन के साथ बड़े ही उल्लास से पूजन कार्यक्रम का आयोजन  किया गया. इस बार कोरोना के साए के चलते सभी आयोजन तो समयानुसार ही हुए,  परंतु स्थानीय नागरिकों एवं किसी भी श्रद्धालुओं को प्रशासनिक निर्देशों के चलते मंदिर में इन धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं मिली. श्री त्रिवेदी ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है, जब प्रभु का जन्मोत्सव बिना श्रद्धालुओं के मना भक्तों के बिना भगवान भी अधूरे हैं. उन्होंने कहा कि शुभ मुहूर्त में दोपहर 12 बजे प्रभु श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया. इस दौरान ज्यादा भीड़ ना हो इसलिए केवल पांच व्यक्ति ही मौके पर मौजूद थे. भक्ति भाव से प्रभु श्री राम का जन्मोत्सव मनाते हुए उनसे जगत कल्याण तथा कोरोना वायरस के संकट से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की गई.













Post a Comment

0 Comments