विदेश से आए 67 लोगों के जांच के लिए सैंपल भेजा गया पटना, कृषि कार्य पर रोक नहीं, 160 लोगों को निर्गत किए गए हार्वेस्टर हेतु पास - डीएम

उन्होंने बताया कि, 18 मार्च से लेकर 23 मार्च के बीच में 81 भारतीय विदेश से बक्सर के लिए निकले. विदेश मंत्रालय से प्राप्त इन आंकड़ों के मुताबिक 81 लोगों में  67 लोगों को ढूंढ लिया गया है बाकि ऑउट ऑफ स्टेट हैं. तकरीबन, 30 लोगों की जांच भी करा ली गई है. साथ ही तकरीबन 40 लोगों की जांच के लिए सैंपल को पुनः पटना भेजा गया है. 

- प्रेस वार्ता में डीएम ने बताया 2016 लोगों को किया गया है होम क्वॉरेंटाइन, आशा कर्मी तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी रख रहे हैं नजर
- दोहराई लॉक डाउन की प्रतिबद्धता, कहा-मालवाहक वाहनों को रखा गया है लॉक डाउन से अलग.

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: कोरोना संकट को लेकर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, चिकित्सक तथा सामाजिक लोग दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. बक्सर में अभी तक एक भी कोरोना से संक्रमित व्यक्ति नहीं पाया गया है. जिन लोगों के जांच के लिए सैंपल पूर्व में भेजे गए थे उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. ये बातें जिलाधिकारी अमन समीर ने प्रेस वार्ता के दौरान कही. गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि, 18 मार्च से लेकर 23 मार्च के बीच में 81 भारतीय विदेश से बक्सर के लिए निकले. विदेश मंत्रालय से प्राप्त इन आंकड़ों के मुताबिक 81 लोगों में  67 लोगों को ढूंढ लिया गया है बाकि ऑउट ऑफ स्टेट हैं. तकरीबन, 30 लोगों की जांच भी करा ली गई है. साथ ही तकरीबन 40 लोगों की जांच के लिए सैंपल को पुनः पटना भेजा गया है. 

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 2016 लोगों को हो क्वॉरेंटाइन में रखा गया है. सीमा आपदा राहत केंद्र में संचालित मध्य विद्यालय कृतपुरा में 8, बिहार पब्लिक स्कूल अहिरौली में 62, राज हाई स्कूल डुमरांव में कुल 4 लोग रह रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ पंचायतों में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों में बक्सर प्रखंड के कुल 5 पंचायतों में 11 व्यक्ति,  इटाढ़ी प्रखंड के 2 पंचायतों में कुल 10 व्यक्ति, राजपुर प्रखंड के 3 पंचायतों में 15 व्यक्ति, चौसा प्रखंड के एक पंचायत में दो व्यक्ति, नावानगर प्रखंड के एक पंचायत में दो व्यक्ति तथा सिमरी प्रखंड के एक पंचायत में कुल 5 व्यक्तियों को क्वॉरेंटाइन रखा गया है.


मालवाहक वाहनों पर नहीं है रोक 160 लोगों को निर्गत किए गए हार्वेस्टर के चालकों को लाने के लिए पास:

जिला पदाधिकारी ने लॉक डाउन का सख्ती से अनुपालन किए जाने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि, आवश्यक सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है. राशन के सामान और दवाओं की आपूर्ति के साथ-साथ सभी मालवाहक वाहनों को पास दिए जा रहे हैं. पशु अस्पताल, कृषि उत्पादक, कृषि श्रमिक, उर्वरक निर्माण के कारखाने, विक्रेता, कृषि सामग्रियों की बिक्री आदि को लॉक डाउन से बाहर रखा गया है. हार्वेस्टर के चालक-खलासी को लाने के लिए अब तक कुल 160 पास निर्गत किए जा चुके हैं. इसके साथ ही कोरोना एक्शन ग्रुप भी कार्यरत है.













Post a Comment

0 Comments