जिसमें सभी वाहनों की बेहतर ढंग से जांच की जा रही है ताकि, मालवाहक वाहनों की आड़ में शराब की तस्करी ना हो सके. साथ ही मार्केट या सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने की कोशिश की जा रही है.
- प्रेस वार्ता में बोले एसपी, शराब कारोबारियों पर रखी जा रही नजर
- लॉक डाउन तोड़ने वाले 15 व्यक्तियों के विरुद्ध एफआइआर.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि, जिले में लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए पुलिस पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है. उन्होंने बताया कि 22 से अब तक 447 वाहनों से बतौर जुर्माना 5 लाख 35 हज़ार 500 रुपये वसूले गए. इसके अतिरिक्त उन्होंने बताया कि, इस दौरान विभिन्न मामलों में कुल 15 व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.
इसके अतिरिक्त अंतर राज्यीय सभी पांच सीमाओं पर चेक पोस्ट बनाकर वाहन जांच की जा रही है. जिसमें सभी वाहनों की बेहतर ढंग से जांच की जा रही है ताकि, मालवाहक वाहनों की आड़ में शराब की तस्करी ना हो सके. साथ ही मार्केट या सब्जी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने की कोशिश की जा रही है वहीं, व्हाट्सएप पर गलत माहौल बनाने की कोशिश कर रहे लोगों के विरुद्ध जल्द ही कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाने की रणनीति बनाई जा रही है.













0 Comments