डीजीपी एवं एसपी के नक्शेकदम पर चलते हुए थानाध्यक्ष ने पटना से मंगवाई दवा ..

तुरंत दवाओं की पर्ची मांग कर पटना से दवाई मंगवाते हुए स्वयं उमरपुर गांव में जाकर परिजनों को प्रदान किया. लोग पुलिसकर्मियों के इस पहल की सराहना कर रहे हैं.

- औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने पहुंचाई मदद
- लॉक डाउन के कारण पटना जाना नहीं था संभव

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय एवं बक्सर पुलिस कप्तान उपेंद्र नाथ वर्मा के द्वारा लगातार सोशल पुलिसिंग की नसीहत दिए जाने के बाद विभाग के अन्य पुलिसकर्मियों पर इसका असर दिखने लगा है. पिछले दिनों जहां पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर कैंसर पीड़ित व्यक्ति के लिए पटना से दवा मंगाई गई थी वहीं, अबकी बार औद्योगिक थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार के द्वारा मानसिक बीमार एक व्यक्ति के लिए पटना से दवा मंगवाई गई है.

इस बाबत मिली जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव के रहने वाले मोहित कुमार राय ने थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार को फोन किया. उन्होंने बताया कि, उनके भाई रोहित कुमार राय मानसिक रूप से अस्वस्थ्य हैं. उनके लिए पटना से दवाएं मंगानी होती है. लेकिन, लॉक डाउन के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है. ऐसे में पुलिस से कुछ मदद करे तो उनके भाई के लिए दवाई मंगाई जा सकती है. यह सुनते ही थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने तुरंत दवाओं की पर्ची मांग कर पटना से दवाई मंगवाते हुए स्वयं उमरपुर गांव में जाकर परिजनों को प्रदान किया. लोग पुलिसकर्मियों के इस पहल की सराहना कर रहे हैं.













Post a Comment

0 Comments