यह राशन नियमित राशन के अतिरिक्त एवं निशुल्क होगा. प्रत्येक महीने इस योजना की समीक्षा जिला पदाधिकारी के द्वारा की जाएगी. वहीं, खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण करने वाले वाहनों में जीपीएस का लगाया जाना अनिवार्य होगा.
- 3 माह तक मिलेगा निशुल्क राशन, हर माह के कोटे के अतिरिक्त होगा वितरण.
- जिला पदाधिकारी स्वयं करेंगे वितरण की समीक्षा जीपीएस लगे वाहनों से होगी आपूर्ति
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के कुल 1 लाख 81 हज़ार 949 राशन कार्ड धारियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 5 किलो चावल प्रति यूनिट अर्थात परिवार के प्रत्येक सदस्य को 3 महीने तक निशुल्क दिया जाएगा. यह राशन अप्रैल 2020 से जून 2020 तक दिया जाएगा.
इस बात की जानकारी देते हुए सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार ने बताया कि, अगर परिवार के पांच सदस्यों का नाम राशन कार्ड में है तो पूरे परिवार को 25 किलो चावल प्रत्येक माह जून 2020 तक दिया जाएगा. सबसे खास बात यह है कि, यह राशन नियमित राशन के अतिरिक्त एवं निशुल्क होगा. प्रत्येक महीने इस योजना की समीक्षा जिला पदाधिकारी के द्वारा की जाएगी. वहीं, खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण करने वाले वाहनों में जीपीएस का लगाया जाना अनिवार्य होगा.













0 Comments