एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा को सूचना मिली कि चरित्रवन के रहने वाले सुधीर कुमार तिवारी ने हथियार लेकर अपने घर में रखा हुआ है. सूचना मिलते ही एसपी ने नगर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर सुधीर के घर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया.
- नगर थाना क्षेत्र के चरित्रवन इलाके से पकड़ा गया युवक
- गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की कारवाई
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन की अवधि में अपराध की योजना बना रहे एक युवक को गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने उसके मंसूबों पर पानी फेर दिया है. नगर के चरित्रवन से हथियार और कारतूस के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. युवक के पास से पुलिस ने एक लैपटॉप और तीन पेन ड्राइव बरामद किया है. जिसे जब्त करते हुए पुलिस उसके डेटा को खंगाल रही है. साथ ही युवक से की गई पूछताछ में मिली जानकारी के मुताबिक छापेमारी भी कर रही है. वहीं, पुलिस युवक के अपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है. गिरफ्तार युवक चरित्रवन का रहने वाला विनय तिवारी का पुत्र सुधीर तिवारी बताया जा रहा है.
बताया जाता है कि, एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा को सूचना मिली कि चरित्रवन के रहने वाले सुधीर कुमार तिवारी ने हथियार लेकर अपने घर में रखा हुआ है. सूचना मिलते ही एसपी ने नगर थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर सुधीर के घर छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. एसपी के निर्देश मिलते ही नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने सुधीर कुमार तिवारी घर छापेमारी की जहां पुलिस को एक कट्टा, 10 कारतूस, एक लैपटॉप और तीन पेन ड्राइव बरामद किया. साथ ही सुधीर कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया.
नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि, युवक के खिलाफ गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है. उसके अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है. माना जा रहा है कि वह किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में था.













0 Comments