राशन वितरण करने से पूर्व पुलिस अधीक्षक उपेद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर चूने से 1 मीटर की दूरी पर लाइन बनवाई गई. जिसमें जरुरत मंद परिवार के एक सदस्य को उसमें खड़ा कराया गया एवं उन परिवारों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने एवं स्वच्छता बनाए रखने तथा हाथों को अच्छी तरह से साफ करते रहने की अपील की गई.
- नगर थाना क्षेत्र के सिंडीकेट के पास 50 जरूरतमंदों के बीच बांटी गई राहत सामग्री
- एसपी ने बताया कर्तव्य के साथ सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन कर रही पुलिस
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: लॉक डाउन के दौरान गरीब परिवारों के बीच दो जून की रोटी का व्यवस्था कर पाना भी मुश्किल साबित हो रहा है. इन जरूरतमंद लोगों को समाज सेवी संगठन से लेकर जिला प्रशासन के तरफ से भी हर संभव मदद दी जा रही है.
दूसरी तरफ लॉक डाउन का अनुपालन कराने के लिए हर तरह के उपाय कर रही पुलिस ने भी अब समाज के निचले तबके के लोगों के प्रति मानवीयता का परिचय देते हुए सिंडिकेट नहर के पास पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल की मौजूदगी में 50 जरूरतमंद गरीब परिवारों के बीच में सामाजिक दूरी का पालन करते एवं कराते हुए राशन सामग्री बांटी गई. राशन वितरण करने से पूर्व पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर चूने से 1 मीटर की दूरी पर लाइन बनवाई गई. जिसमें जरुरत मंद परिवार के एक सदस्य को उसमें खड़ा कराया गया एवं उन परिवारों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने एवं स्वच्छता बनाए रखने तथा हाथों को अच्छी तरह से साफ करते रहने की अपील की गई.
तत्पश्चात, जरूरतमंद गरीब परिवारों के बीच एक-एक करके राशन सामग्री वितरण किया गया. इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक सतीश कुमार, नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, एसआई नीतू प्रिया, एवं अन्य एसआई तथा पुलिस के जवान मौजूद रहे. मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने कहा कि, पुलिस भी इस समाज का ही एक हिस्सा है और समाज जब इस संकट की घड़ी से गुजर रहा है तो पुलिस भी अपने कर्तव्य के निर्वहन के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्व का भी निर्वहन कर रही है.
समाचार संकलन: इन्द्रकांत तिवारी
0 Comments